बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र अपने स्टाइल और डायलॉग्स को लेकर आज भी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। 85 साल की उम्र में भी वो काफी फिट दिखते हैं और काम भी करते रहे हैं। हाल ही में उन्हें बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में देखा गया था। बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र आखिरी बार 2018 में अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ दिखे थे फिल्म, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में। धर्मेंद्र इस उम्र में भी इतने फिट हैं लेकिन एक दौर था जब उनकी शराब पीने की आदत के कारण कहा जाता था कि वो अपने सेहत के प्रति लापरवाह हैं।
वो अपने सेहत का ध्यान दिए बगैर शराब पीते थे और इसका ज़िक्र उन्होंने रजत शर्मा के शो, ‘आपकी अदालत’ में भी किया था। उन्होंने बताया, ‘शराब न होती, इश्क न होता तो ये जीना भी कोई जीना होता। लेकिन मैं बीच- बीच में 6 महीने के लिए शराब छोड़ बैडमिंटन खेलता था और फिर शुरू हो जाता है।’ धर्मेंद्र ने एक किस्सा सुनाया जब उन्होंने लस्सी में बियर डालकर पिया था। ये किस्सा फिल्म, ‘आग ही आग’ की शूटिंग के दौरान का है जब वो अभिनेत्री मौसमी चटर्जी के साथ शूट कर रहे थे।
शूट पर ही पीने लगे बियर: उन्होंने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग हो रही थी और दोपहर को मेरा बियर पीने का मन हुआ। मौसमी चटर्जी सारी बात समझ रही थीं। मैंने कहा कि लस्सी के ऊपर झाग बनाकर लाना, बियर डालने से उसके ऊपर झाग बन जाता है। तो मौसमी चटर्जी ने मुझसे पूछा ऐ धर्मेंद्र ये क्या पीता है? मैंने कहा लस्सी पी रहा हूं। तो कहती हैं, थोड़ी मेरे को दे ना। उसको मालूम था। इस पर मेरी हंसी निकल गई।’
कैमरामैन का बियर पी जाते थे: धर्मेंद्र ने फिल्म शोले के दौरान का भी एक बेहद ही मजेदार वाकया सुनाया। उन्होंने बताया, ‘हमारे एक कैमरामैन थे शोले में- जिम। उनका रूटीन था, वो दिनभर के लिए पांच-सात बियर रखता था। मैं पीछे बैठा था और सामने बियर पड़ी थी। मैंने उठाकर पी ली। इसके बाद उसने देखा कि मैंने तो पी नहीं, बोतल खाली कैसे? प्रोडक्शन वाले ने उससे कहा कि सर आज 12 बोतल हो गई तो उसने कहा कि मुझे नहीं पता कैसे हुआ ये। फिर एक दिन उन्होंने मुझे देख लिया और कहने लगे कि अच्छा तो तुमने किया ये सब।’
पहली पत्नी ने तलाक देने से कर दिया था इंकार: धर्मेंद्र की लव लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है और ऐसा हो भी क्यों न, बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी उनकी पत्नी जो हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का प्यार फिल्म, ‘शोले’ के दौरान ही ज़्यादा मजबूत हो गया था। हालांकि धर्मेंद्र उस वक्त शादीशुदा थे। वो अपनी पत्नी से अलग होकर हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से इंकार कर दिया।
इस्लाम कबूल कर की शादी: इधर हेमा मालिनी का परिवार भी नहीं चाहता था कि उनकी बेटी एक शादीशुदा आदमी से शादी करे। धर्मेंद्र हेमा मालिनी को छोड़ नहीं सकते थे इसलिए उन्होंने एक अलग रास्ता अपनाया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम कबूल कर इस्लामिक रीति रिवाज से शादी कर ली। उनकी शादी 2 मई 1980 को हुई थी।

