कॉफी विद करण का सीज़न 6 शुरू हो चुका है। करण जौहर ने इस सीज़न की शुरूआत ‘गर्ल्स पावर’ से की। इस सीज़न के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण नजर आईं। दीपिका की इस साल आई फिल्म ‘पद्मावत’ ने जहां 300 करोड़ का बिजनेस किया वही आलिया की फिल्म ‘राजी’ ने 200 करोड़ कमाने में कामयाब रही। खास बात ये है कि आलिया फिलहाल दीपिका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर को डेट कर रही हैं वहीं दीपिका 14 नवंबर को रणवीर सिंह के साथ शादी रचाने जा रही हैं। दोनों के बीच एक कंफर्ट लेवल है और इसी शो पर दोनों ने एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया।

दीपिका ने बताया कि करीब 2 साल पहले हम ब्रिटिश पॉप बैंड कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस देखने गए थे। IIFA के दौरान ये प्लान अचानक बना और उस दौरान दोनों को वॉशरूम जाना था। दीपिका ने बताया कि ‘हम दोनों को टॉयलेट जाना था और लेडिज टॉयलेट में बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी। हमसे कंट्रोल नहीं हो रहा था और हमने देखा कि बॉयज टॉयलेट के पास 4-5 लोग ही थे। हम सबको हटाते हुए ब्वॉयज टॉयलेट में चले गए।’

करण ने दोनों अभिनेत्रियों से भी पूछा कि ‘क्या भविष्य में दीपिका-रणवीर और आलिया-रणबीर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं? जब करण ने पूछा कि क्या ऐसा संभव है कि रणवीर-दीपिका और आलिया-रणबीर साथ में कहीं घूमने और छुट्टियां मनाने जा सकते हैं?’ इसके जवाब में आलिया ने कहा ‘हां ऐसा बिल्कुल संभव है और इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। हम फ्यूचर में ऐसा प्लान कर सकते हैं।’ इस पर करण ने कहा कि ‘हम मालदीव्ज़ जा सकते हैं।’ तो दीपिका ने कहा कि ‘तुम्हें कौन ले जा रहा है ?’ करण ने कहा कि ‘मेरे बच्चे तुम्हारे साथ जा सकते हैं।’ तीनों फिर इस बात पर राजी हुए कि अगले साल मालदीव्ज़ जाया जा सकता है।

https://www.jansatta.com/entertainment/