डैनी डेन्जोंगपा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने अपने दमदार नेगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते हैं। 80-90 के दशक में उनकी गिनती बेहतरीन खलनायकों में होने लगी थी। इसी दौरान सलमान खान बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगे थे। सलमान खान को उन्हीं दिनों निर्माता निर्देशक सावन कुमार ने अपनी फिल्म ‘सनम बेवफा’ के लिए साइन किया था। इस फिल्म में उनके पिता का किरदार डैनी डेन्जोंगपा निभा रहे थे जो उस वक़्त तक एक स्थापित कलाकार बन चुके थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन सलमान खान फिल्म की शूटिंग में काफी देर से पहुंचे जिसके बाद सावन कुमार उन पर भड़क गए थे। सलमान खान ने उन्हें किसी तरह चुप कराया तो डैनी नाराज़ हो गए। डैनी बहुत समय से सेट पर सलमान खान का इंतजार कर रहे थे और उन्हें ये बात चुभ रही थी कि एक नया कलाकार होने के बावजूद सलमान सेट पर देर से आ रहे हैं।

उन्होंने सलमान खान को देर से आने के लिए जमकर फटकार लगाई। सलमान खान ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। डैनी लगातार उन पर गुस्से किए जा रहे थे जिसके बाद सलमान खान को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने डैनी को पलटकर जवाब देना शुरू किया। दोनों में काफी देर तक बहस हुई।

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान ने सनम बेवफा फिल्म तो पूरी कर ली लेकिन इसके बाद डैनी के साथ काम करने से इनकार करते रहे। करीब 23 सालों बाद साल 2014 की फिल्म ‘जय हो’ के लिए डैनी और सलमान खान साथ आए थे। सोहेल खान निर्देशित फिल्म फिल्म जय हो में डैनी ने मैन विलेन की भूमिका निभाई थी।

सलमान खान के साथ दो दशक से अधिक समय बाद काम करने को लेकर डैनी ने कहा था, ‘मैने यह फिल्म सलमान की खातिर साइन की है। आज वो जिस चीज को भी छूते हैं, वो सोना बन जाता है। आज वो उसी मुकाम पर हैं जहां अमिताभ बच्चन 70 और 80 के दशक में थे।’

 

उन्होंने आगे कहा था, ‘सनम बेवफा के बाद हम साथ में एक और फिल्म करके वाले थे लेकिन वो बन नहीं पाई। सोहेल ने इससे पहले भी मुझे दो फिल्मों के ऑफर दिए थे लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी, और इस बार मैं ना नहीं कर पाया।’