जाने-माने अभिनेता और निर्देशक शेखर सुमन पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए शेखर अपने फैन्स से कनेक्ट रहते हैं। शेखर सुमन ने मंगलवार को एक मीडिया हाउस से बातचीत में पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। शेखर सुमन ने बताया कि उन्हें देखकर अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी गाड़ी रोक दी थी और उन्हें एक नसीहत भी दी थी।
दरअसल बातचीत के दौरान शेखर सुमन से सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर सवाल किया गया था। ह्यूमर में आ रहे बदलाव को लेकर शेखर ने कहा, ”पहले ऐसा जमाना था हम लोग राम और हनुमान पर भी तंज करते थे। तब समाज सहनशील था उसे समझ थी कि यह भद्दा नहीं है। लेकिन अब लोगों को लगता है कि किसी व्यक्ति ने उनके बारे में यह कैसे कह दिया।” इसके बाद शेखर ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए कहा, ”जब मैं अपना शो मूवर्स एंड शेखर्स किया करता था उस दौरान मुझे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से सबसे बड़ा कॉम्पलिमेंट मिला था। मैं किसी फंक्शन में गया था। भुजबल साहब ने भी वहां शिरकत की थी। मैं उनके बगल में खड़ा था। जब वाजपेयी बाहर जा रहे थे, तो उनकी गाड़ी अचानक से रुक गई।”
सुमन ने आगे बताया, “किसी को भी नहीं पता था कि आखिर गाड़ी क्यों रुकी। गाड़ी रुकी और प्रधानमंत्री जी उतरे और दो कदम आगे चले मुझे लगा कि वह भुजबल साहब से मिलने के लिए जा रहे हैं। लेकिन वो मेरी तरफ आए और उन्होंने मुझे गले लगाया और मुझसे कहा, बहुत दिनों से मुझे तुम्हारी तलाश थी।” अभिनेता ने आगे कहा, ”वाजपेयी जी ने कहा कि तुम मेरे ऊपर जोक्स बनाते हो तो मैं सबसे ज्यादा हंसता हूं। इसे आगे भी करते रहना क्योंकि यह बहुत ही सकारात्मक चीज है।” बता दें कि सुमन ने अपने शो में तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी पर ह्यूमर प्रस्तुत किया था।