सलमान खान की फिल्म दबंग ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद की सभी सीक्वल्स को भी दर्शकों ने काफी सराहा। सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ खान ने दबंग 2 को डायरेक्ट किया था वहीं दबंग 3 का निर्देशन प्रभुदेवा के जिम्मे था। दबंग 3 को निर्देशित न करने के पीछे का कारण खुद अरबाज़ ने The Kapil Sharma Show पर बताया था।

शो के होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे सवाल पूछा था, ‘छोटे भाई होने के नाते सलमान आपकी सुनते नहीं थे? ज्यादा रीटेक नहीं देते थे, इसलिए आपको प्रभु सर को लेना पड़ा? जवाब में अरबाज़ खान ने कहा, ‘कुछ ऐसा ही समझो आप। दबंग 2 की शूटिंग के पहले दिन मैंने अपनी पूरी तैयारी की थी।’

उन्होंने आगे बताया था, ‘मैंने स्टोरी बोर्डिंग कर ली थी, 40 शॉट तैयार किए थे। पहले दिन सलमान ने मेरे सभी शॉट्स कर दिए। दूसरे दिन आकर मुझे बोलते हैं इधर आ, यार अभी ऐसा नहीं करते, इस सीन को ऐसा करते हैं, वैसे शिफ्ट करते हैं। मैंने कहा मेरी प्लानिंग, लाइटिंग का क्या? फिर उन्होंने बोला कर लेंगे। उसके बाद मैंने सोचा कि अगर आज का दिन मैंने निकाल दिया शूटिंग के साथ तो बाकी की पूरी शूटिंग आराम से जाएगी।’

उन्होंने बताया कि सलमान खान के साथ काम करके काफी अच्छी ट्रेनिंग मिली। अरबाज की बातों को आगे बढ़ाते हुए सलमान खान के शो पर बताया था, ‘इनको जब दबंग 3 हमने दी तो उनकी पहली शर्त थी कि मैं तुम्हारी फिल्म नहीं करूंगा। आप किसी और को ढूंढ लो, मैं आपको डायरेक्ट नहीं कर सकता।’

 

सलमान खान की दबंग 3 ने अरबाज खान ने बतौर एक्टर काम किया था। सलमान खान के परिवार में सभी लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं लेकिन सलमान खान के पिता मशहूर लेखक सलीम खान चाहते थे कि उनका कोई बेटा क्रिकेटर बने।

सलमान खान को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने क्रिकेटर सलीम दुर्रानी से मदद ली थी। सलीम दुर्रानी सलमान खान को क्रिकेट सिखाते थे। लेकिन सलमान खान का मन वहां नहीं लगा और वो अभिनय करने लगे।

 

वहीं अरबाज़ खान को गाने का शौक था इसके लिए सलीम खान के एक टीचर भी रखा था। लेकिन अरबाज की आवाज सुनकर एक दिन सलीम खान ने उनसे कह दिया कि वो क्रिकेट को चुन लें। हालांकि वो भी क्रिकेट में अपना करियर नहीं बना पाए और एक्टर, निर्माता, निर्देशक बन गए।