अभिनेत्री और फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं। उन्हीं दिनों कुछ विज्ञापनों में भी वो दिखीं जिसे काफी पसंद किया गया। अनुष्का शर्मा ने इसके बाद मॉडलिंग छोड़ एक्टिंग का मन बना लिया और एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली। अनुष्का के एक्टिंग क्लास का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है जिसमें वो एक्टिंग सीखती नज़र आईं हैं।

अनुष्का शर्मा वीडियो में अपने एक्टिंग टीचर और एक क्लासमेट के साथ दिख रही हैं। उनके एक्टिंग टीचर धारावाहिक ‘ओम नमः शिवाय’ के शिव यानी समर जय सिंह हैं। समर जय सिंह ‘Kreating Charakters’ नामक एक्टिंग स्कूल के फाउंडर और डायरेक्टर हैं और अनुष्का शर्मा उसी एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सिख रही थीं।

अनुष्का शर्मा को समर सीन समझाते हैं और कहते हैं कि, ‘एक बार स्क्रिप्ट लो और मोमेंट क्लियर करो पूरा। स्क्रिप्ट पर ध्यान नहीं देते तुमलोग, जाकर सो जाते हो उठकर फिर चले आते हो।’ इसके बाद अनुष्का इमोशनल सीन करने के लिए आंखों में ग्लिसरीन लगाती हैं जिसके बाद उन्हें काफी दर्द होता है। वो दर्द से करहाते हुए कहती हैं, ‘सर! बहुत बुरा है ये।’ फिर अनुष्का अपना सिर पकड़कर नीचे बैठ जाती हैं और थोड़ी देर बाद उठती हैं।

 

समर उन्हें सीन करने के लिए कहते हैं जिसके बाद अनुष्का कहती हैं कि उनकी आंंखें नहीं खुल रही हैं। कुछ देर बाद अनुष्का फिर सीन की प्रैक्टिस करती हैं। अनुष्का के इस थ्रोबैक वीडियो पर यूजर्स ने भी खूब कमेंट किया है। ईशा सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘इस लड़की ने कभी सोचा होगा कि एक दिन ये बड़ी स्टार बन जाएगी?’

 

पी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अनुष्का ने दिखाया है कि बिना अधिक गुड लुक के भी एक्ट्रेस मेनस्ट्रीम फिल्मों में सफलता पा सकती हैं। सिर्फ अच्छे पर्सनेलिटी की जरूरत होती है।’

 

वहीं कुछ लोग अनुष्का की आलोचना भी कर रहे हैं कि वो कहती हैं, उन्होंने कभी एक्टिंग नहीं सीखी तो फिर ये क्या है। अनुमोडा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘एक इंटरव्यू में वो कहती हैं कि मैंने कभी एक्टिंग नहीं सीखी। मैं चांस से एक्टर बन गई।’

आपको बता दें कि अनुष्का को पहली फिल्म शाहरूख खान के साथ ऑफर हुई थी। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की सफलता से अनुष्का को जल्द की बॉलीवुड में पहचान मिल गई और इसके बाद उन्होंने कई सफल फ़िल्में दी। अनुष्का अब एक्टिंग से इतर प्रोडक्शन का काम कर रही हैं।