नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी झट-पट शादी के बाद प्रेग्नेंसी की खबर से सबको चौंका दिया। पिछले दिनों ‘दिलबर-दिलबर’ सॉन्ग फेम एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक सवाल के जवाब में कथित एक्स बॉयफ्रेंड अंगद बेदी को पहचानने से इनकार कर दिया था। माना जा रहा है कि नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर से नोरा फतेही को भी झटका लगा होगा। हाल ही में एक गेट-टु-गेदर के दौरान नेहा और नोरा का सामना हुआ।
स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के लिए माल्टा जा रही थीं। माल्टा जाने से पहले एक्ट्रेस एमटीवी की एक गेट-टु-गैदर का हिस्सा बनने पहुंची। इसी पार्टी में अंगद बेदी की वाइफ और एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी गई हुई थीं। इस बीच दोनों एक्ट्रेस का आमना-सामना भी हुआ। लेकिन नोरा फतेही ने एक्ट्रेस नेहा से नजरें चुरा लीं। खबर के मुताबित, नोरा का सिर इस दौरान झुका रहा। वहीं नेहा ने भी वह रास्ता बदल लिया जहां नोरा खड़ी दिख रही थीं।
इससे पहले वोग अवॉर्ड्स में भी ऐसा ही कुछ हुआ था। नेहा ने पति अंगद बेदी के साथ इस इवेंट को अटेंड किया था। वहीं इस दौरान नोरा फतेही भी इस इवेंट में इन दोनों के आसपास नजर आईं। खबरें हैं, इस दौरान नोरा ने नेहा के साथ-साथ अंगद बेदी को भी हार्ड लुक दिया था।
बता दें, कुछ वक्त पहले नोरा फतेही ने नेहा और अंगद की शादी को लेकर कहा था, ‘कौन अंगद? मैं ये तक नहीं जानती कि अंगद बेदी है कौन? मैंने कभी इस नाम के आदमी को डेट नहीं किया। इसलिए मैं नहीं जानती आप किस बारे में बात कर रहे हैं। मेरे पास उनकी शादी के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं। मैं उनसे कभी नहीं मिली। मुझे इसकी फिक्र नहीं कि उनकी शादी-शुदा जिंदगी में क्या हो रहा है।’