सैफ अली खान और करीना कपूर खान आज एक रॉयल कपल है। लेकिन एक वो वक्त भी था जब सैफ एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। सैफ से अमृता उम्र में 13 साल बड़ी थी।  हालांकि इन दोनों के रिश्ते के बीच कभी भी उम्र की दीवार नहीं आई। शादी का फैसला अमृता सिंह के लिए भी काफी बड़ा था क्योंकि वह बॉलीवुड की बड़ी स्टार थी जबकि सैफ इंडस्ट्री मेंं स्ट्रगल कर रहे थे। शादी के करीब 12 साल तक दोनों एक दूसरे के साथ रहे लेकिन बाद में दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया।

सैफ और अमृता के तलाक की एक वजह सैफ अली खान के अफेयर्स भी थे। अमृता सैफ को लेकर काफी इंसिक्योर थी और एक इंटरव्यू में उन्होंने यहां तक कहा था कि उन्होंने सैफ पर गुस्से में फ्राइंग पैन यानि तवा तक मार दिया था।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ कई बार लापरवाही करते थे और उन्हें अमृता नकारा इंसान की तरह ट्रीट करती थीं। गौरतलब है कि सैफ और अमृता सिंह की पहली मुलाकात राहुल रावेल की फिल्म बेखुदी के सेट पर हुई थी। हालांकि तब सैफ ये बात काफी अच्छी तरह से जानते थे कि अमृता उनसे उम्र में बड़ी है। इसके बावजूद दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन रही थीं।

मगर अफ़सोस कि जब राहुल रावेल को इस बारे में पता चला कि सैफ फिल्म से ज्यादा अमृता पर ध्यान दे रहे है, तो उन्होंने सैफ अली खान को फिल्म से निकाल कर कमल सदाना को उनकी जगह कास्ट कर लिया। सैफ इस फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले थे लेकिन ऐसा हो न सका। हालांकि इसके बाद भी सैफ और अमृता के बीच रोमैंस परवान चढ़ता रहा और वे अमृता के घर खाना खाने के लिए भी चले गए। यहाँ तक कि दोनों ने मिल कर जल्दी ही शादी करने की डेट भी फाइनल कर ली। सैफ ने अमृता से गुप्त तरीके से शादी की थी, क्योंकि उनके पिता नवाब पटौदी इस शादी के खिलाफ थे। अमृता और सैफ के दो बच्चे हैं सारा और इब्राहिम। अमृता से तलाक लेने के कुछ साल बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली। सैफ और करीना का एक बेटा है जिसका नाम तैमूर है। तैमूर अभी काफी छोटे हैं लेकिन लाइम लाइट में रहते हैं। वहीं सैफ की बेटी सारा जल्द ही बॉलीवुड में ‘केदारनाथ’ फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/