राजेश खन्ना का स्टारडम उस वक्त फीका पड़ने लगा था जब अमिताभ बच्चन की फिल्में हिट होने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। कहा जाता है कि राजेश खन्ना अमिताभ की बढ़ती लोकप्रियता से थोड़े इनसिक्योर हो गए थे। हालांकि वो सौतन और अवतार जैसी फिल्मों से अपने स्टारडम को फिर से वापस पाने की कोशिश में थे। इसी बीच अमिताभ बच्चन और उनकी एक फिल्म के बीच जबरदस्त टकराव हो गया था। दोनों ही अभिनेता चाहते थे कि उनकी फिल्म जल्दी बनकर रिलीज हो जाए। कहा जाता है कि जब राजेश खन्ना की फिल्म जल्दी बन गई तो अमिताभ ने उसकी रिलीज रोकने के लिए कई प्रयास किए।
बात 80 के शुरुआती दशक की है। निर्देशक दसारी नारायण राव राजेश खन्ना को लेकर फिल्म ‘आज का एमएलए रामावतार’ बना रहे थे। वहीं निर्देशक टी रामाराव अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘इंकलाब’ की शूटिंग की तैयारियां कर रहे थे। इसी बीच यह खबर फैल गई कि दोनों ही फिल्मों की कहानी मिलती-जुलती है।
इस खबर के सामने आने के बाद अमिताभ और राजेश खन्ना परेशान हो गए। दोनों को अपनी फ़िल्म पिट जाने का डर सताने लगा। इस बात को लेकर राजेश खन्ना जो फिल्म के सेट पर देर से आने के लिए मशहूर थे, जल्दी आने लगे। वो चाहते थे कि फ़िल्म की शूटिंग जल्दी हो जाए ताकि अमिताभ की फिल्म से पहले उनकी फिल्म रिलीज हो।
इधर अमिताभ भी अपनी फ़िल्म की शूटिंग राजेश खन्ना की फ़िल्म से जल्दी खत्म करने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे। लेकिन राजेश खन्ना आगे निकल गए और उनकी फिल्म बनकर तैयार हो गई जिसके बाद उसे सेंसर बोर्ड मंजूरी के लिए भेज दिया गया।
लेकिन फिल्म को लंबे समय तक मंजूरी नहीं मिली। कहा गया कि अमिताभ ने गांधी परिवार से अपनी राजनीतिक नजदीकियों का इस्तेमाल कर सेंसर बोर्ड पर दबाव डलवाया जिससे फिल्म को मंजूरी नहीं मिल रही थी।
इधर इंकलाब की शूटिंग भी पूरी हो गई जिसके बाद उसे भी सेंसर बोर्ड में मंजूरी के लिए भेज दिया गया। लेकिन इसके एक सीन पर बोर्ड को आपत्ति थी जिसके बाद उसे दोबारा शूट करना पड़ा। राजेश खन्ना की फिल्म को सेंसर ज्यादा दिनों तक रोक नहीं पाया क्योंकि निर्देशक ने बोर्ड के खिलाफ शिकायत की घोषणा कर दी थी। राजेश खन्ना की फिल्म रिलीज हुई लेकिन दर्शकों को यह ज्यादा पसंद नहीं आई। अमिताभ बच्चन की फिल्म बाद में रिलीज हुई और उसे भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया।
अमिताभ और राजेश खन्ना के बीच यह तल्खी एक और मौके पर उभरकर सामने आई थी। उन दिनों अमिताभ इंडस्ट्री में नए आए थे और राजेश खन्ना सुपरस्टार थे। अमिताभ और जया बच्चन के बीच प्रेम का सिलसिला शुरू हो चुका था। राजेश खन्ना जया बच्चन के साथ अपने किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
सेट पर अक्सर अमिताभ जया से मिलने आते थे जिस पर राजेश खन्ना जया से कहते कि इस आदमी से मत मिलो, इसका कुछ नहीं होने वाला। एक दिन तो जया बच्चन राजेश खन्ना पर इस बात के लिए नाराज़ हो गई थीं और उन्होंने गुस्से में राजेश खन्ना से कहा था कि देखना यह आदमी एक दिन बड़ा सुपरस्टार बनेगा।