साल 2011 में जब फिल्म ‘डेल्ही बैली’ रिलीज हुई तो उसके अब्यूजिव लैंग्वेज को लेकर काफी विवाद हुआ। फिल्म के गाने ‘भाग डीके बॉस’ को कुछ इस अंदाज में गाया गया कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स ने आपत्ति जताई। आमिर खान की इस फिल्म पर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह के डबल मीनिंग और गाली- गलौच वाले गाने वो कभी नहीं करते। वहीं जब अमिताभ बच्चन की टिप्पणी पर आमिर खान से मीडिया ने प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने उसी गाने की लिरिक्स से उन्हें जवाब दे दिया था।

आमिर इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी काफी फ्रैंक दिखे थे। उन्होंने तो शो के प्रमोशन के दौरान यह तक कह दिया कि अगर आप इस फिल्म को नहीं समझ सकते तो इसे मत देखिए। फिल्म में गाली के भरपूर इस्तेमाल पर अमिताभ बच्चन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि वो इस तरह का गाना कभी नहीं बनाते।

उन्होंने कहा था, ‘मैं डीके बॉस कभी नहीं करता। कोई भी गाना, जो डबल मीनिंग हो, अब्यूजिव हो, मैं उससे दूरी बनाकर रखता। मुझे इसे अपने फैंस, परिवार वालों और रिश्तेदारों के सामने पेश करने में शर्म आती।’ अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा था कि आमिर खान ने इस गाने को बनाया है, ये उनकी अभिव्यक्ति की आज़ादी है।

 

आमिर खान से जब मीडिया ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा था, ‘देखिए, ऐसा है कि जब आपका कोई सीनियर आपको टोकता है और आपकी गलती पर आपके कान मरोड़कर सही बात समझाता है तो उसके बाद आप एक चीज कर सकते हैं – भाग भाग डीके बॉस, डीके बॉस भाग भाग।’

 

आमिर खान ने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत पर भी अपनी फिल्म को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ये फिल्म उन्होंने पैसे के लिए नहीं बनाई। आमिर का कहना था कि फिल्म पर विवाद होगा, ये बात उन्हें पहले से ही पता थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने दर्शकों को बता रहा हूं कि इसे देखने बच्चे न आए और वो लोग भी न आए जिनको ऐसी भाषा से तकलीफ है।’