आलिया भट्ट और वरुण धवन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2012 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया था। फिल्म ने काफी अच्छा काम किया और दोनों जल्द ही लोगों के बीच लोकप्रिय भी हो गए। इसके बाद दोनों की जोड़ी को कई फिल्मों में पसंद किया गया। दोनों को आखिरी बार फिल्म कलंक में साथ देखा गया था। इसी फिल्म के दौरान का एक वाकया वरुण धवन ने शेयर किया था जब आलिया भट्ट ने उनसे बात करनी बंद कर दी थी।
कलंक के प्रमोशन के दौरान वरुण ने बताया था कि आलिया सेट पर आती थीं लेकिन उनसे बात बिल्कुल नहीं करती थीं। उन्होंने कहा था, ‘सेट पर शुरुआत में बहुत लड़ाई हुई थी। पहले तो आलिया जब सेट पर आई तो बहुत एटीट्यूड से बर्ताव कर रही थी। मैंने पूछा क्या हो गया तुम्हें? क्या दो तीन बड़ी फिल्में साइन कर ली तो हवा लग गई?’
इसके बाद आलिया ने वरुण को बताया था कि वो कैरेक्टर में हैं, इसलिए बात नहीं कर रहीं। आलिया ने इसके बाद भी वरुण से बात करना बंद ही रखा लेकिन एक सीन करने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि आलिया ने वरुण से बात करना फिर से शुरू कर दिया था।
वरुण ने बताया था, ‘एक दिन मैं थोड़ा लेट आया था, 20 मिनट लेट आया था। मैंने सबको बताया भी लेकिन आलिया उस दिन भी मुझ से बात नहीं कर रही थी। उस दिन उन्हें सीन में कैरिएज पर चढ़ना था। मुझे पता था कि ये गिरेगी ही गिरेगी। फिर मुझे ही उसे पकड़ना था। जब वो गिरी और मैंने पकड़ा, डायरेक्टर को सीन बिल्कुल पसंद नहीं आया लेकिन आलिया हंस दी और हम फिर दोस्त बन गए।’
आलिया भट्ट और वरुण धवन ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया आदि फिल्मों में भी काम किया है जहां उनकी केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया है। दोनों के बीच की बॉन्डिंग को लेकर एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि वो ऑफ स्क्रीन भी आलिया के साथ काफी कंफर्टेबल रहते हैं इसलिए स्क्रीन पर भी उनकी केमेस्ट्री अच्छी दिखती है। वरुण ने यह भी बताया था कि आलिया सेट पर बहुत स्ट्रिक्ट रहती हैं जिस कारण उन्हें ‘सेट का दादा’ कहा जाता है।