बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार (दो दिसंबर) को एक कार्यक्रम में दोहराया कि जब भी कोई महिला ना कहती है तो उसका मतलब ना ही होता है। अपनी ही में रीलीज हुई अपनी फिल्म ‘पिंक’ के बारे में चर्चा करते हुए अमिताभ ने कहा, ”जब कोई महिला ना कहती है, फिर चाहे वह आपकी गर्लफ्रैंड हो, बीवी हो या सेक्स वर्कर हो, उस ना का मतलब ना ही होता है।” हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के दौरान करण जौहर के साथ बातचीत में बच्चन ने कहा कि पिंक मूवी ने काफी मजबूत संदेश भी लोगों को दिया। कई बातें जैसे कि जीरो एफआईआर जिसके बारे में महिलाओं को पता नहीं था उसके बारे में जानकारी गई। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ”कभी भी अपनी पत्नी को ना नहीं कहें। उनसे हमेशा हां कहें।”
फिल्मों में काम को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस फील्ड में 47 साल हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके अपने काम में उन्हें कमी नजर आती है। उन कमियों को अब सुधारा नहीं जा सकता। लेकिन वर्तमान पीढ़ी के साथ ऐसा नहीं है। यह पीढ़ी काफी एडवांस्ड है। वे काफी जागरूक हैं। उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता कि कहां जाना है।” युवा एक्टर्स के साथ काम करने के सवाल पर अमिताभ ने कहा कि जब वे देखते हैं कि सेट पर काम करने वाले लोगों की औसत उम्र 25 साल है और उनकी उम्र 74 है तो उन्हें अजीब सा महसूस होता है।
अमिताभ से पूछा गया कि अगर वे एक्टर नहीं होते तो क्या करते। इस पर उनका जवाब था कि साल 1969 में उन्होंने कहा था कि इलाहाबाद जाके दूध बेचुंगा और क्या। एक दर्शक ने उनसे पूछा कि उनके अनुसार अगला अमिताभ बच्चन कौन हो सकता है तो जवाब मिला कि क्यों। उनमें क्या खराबी है। राष्ट्रपति बनने की अटकलों पर बिग बी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने यह मजाक शुरू किया था। वे इसका जवाब देते-देते थक गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के सवाल पर उन्होंने बताया, ”मुझे लगता है कि यदि किसी व्यक्ति ने मेरे बारे में कुछ लिखा है तो मुझे इसका जवाब देना चाहिए। सोशल मीडिया पर काफी सारे गजब के लोग हैं और वे मुझे सोचने को मजबूर करते हैं।

