राजपाल यादव बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग देख दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते। लेकिन एक चीज गौर करने लायक है कि वो पिछले कई सालों से कॉमेडी करते आ रहे हैं बावजूद इसके वो हमेशा एक जैसे ही दिखते हैं, उन पर उम्र का कोई असर नहीं दिखता। यही बात जब वरुण धवन ने उनसे कही तो उनका जवाब था कि मैं तुम्हारे बेटे के साथ भी इसी उम्र के साथ काम करना चाहता हूं।

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म, ‘कूली नंबर 1′ में राजपाल यादव भी नज़र आने वाले हैं। इसी को लेकर उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की। उन्होंने फिल्म और अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से सुनाए। राजपाल ने बताया कि उनकी फ़िल्म, ‘जंगल’ के हिट हो जाने के बाद उनकी पहचान बनने लगी और साल 2000 के समय उन्होंने एक महीने में 16 फिल्में साइन की। इसी दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन और डेविड धवन (वरुण धवन के पिता) के साथ काम करने का मौका मिला। राजपाल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना बहुत सालों पहले देखा था। अमिताभ की फिल्म, ‘लावारिश’ से वो बहुत प्रभावित हुए थे।

राजपाल ने बताया, ‘मैं चोर मचाए शोर कर रहा था, तभी डेविड धवन आए और मुझे बोले कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं, उसमें तेरा अच्छा सीन है तू कर लेगा? उस फिल्म में बच्चन साहब का एक इंट्रोडक्शन सीन है। जैसे ही बच्चन साहब का नाम आया तो मैं 17 सालों पहले की दुनिया में चला गया जब मैंने उनके साथ काम करने का सपना देखा था। मुझे शांत देख डेविड सर को लगा कि मैं एक सीन सुनकर निराश हो गया। मैंने उनसे कहा कि नहीं नहीं सर, एक सीन क्या एक लाइन भी करूंगा, मुझे ये बात पचा तो लेने दो।’

राजपाल यादव ने बताया कि उन्होंने वरुण धवन को बड़े होते हुए देखा है। उन्होंने बताया कि वरुण धवन कहते हैं कि आपके साथ काम करने पर लगता ही भी नहीं है कि आप हमसे उम्र में इतने बड़े हो। राजपाल यादव वरुण को कुछ इस अंदाज़ में जवाब देते हैं, ‘मैं तुम्हारे बेटे के साथ भी इसी उम्र में काम करना चाहता हूं। मैं 77 में भी 27 का लगना चाहता हूं।’