Shahid Kapoor and Mira Rajput: शाहिद कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। शाहिद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होने के कारण शाहिद प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में वह इस वीकेंड कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान शाहिद ने जमकर मस्ती करते नजर आएंगे और अपनी निजी जिंदगी के भी कई राज खोलेंगे। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का यह प्रोमो वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। शाहिद ने वीडियो में बताया कि पत्नी मीरा राजपूत के नाराज होने पर वह क्या करते हैं?
कपिल शर्मा ने शाहिद से सवाल किया कि अगर उनकी पत्नी मीरा राजपूत को गुस्सा आता है तो वह क्या करते हैं? इस सवाल के जवाब में शाहिद ने कहा (हंसते हुए),”जब मुझे गुस्सा आए, तो भी मैं माफी मांगता हूं। जब उन्हें गुस्सा आए तो भी मैं माफी मांगता हूं।” शाहिद का जवाब सुनकर कपिल शर्मा समेत वहां पर मौजूद दर्शक भी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। शाहिद और मीरा 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों को एक बेटी मीशा और एक बेटा जैन कपूर है।
Aa rahe hai @shahidkapoor aur @Kiara Advani karne @KapilSharmaK9 ke saath dher sari masti! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje.@kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/z1gMXil3dC
— Sony TV (@SonyTV) June 12, 2019
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद ने सनकी और शराबी सर्जन का रोल अदा किया है। इस फिल्म में शाहिद संग कियारा आडवाणी रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं फिल्म का गाना ‘बेख्याली’ भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है। फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है।