राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियंस में से एक माने जाते हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई वरूण धवन और सारा अली खान अभिनीत फ़िल्म, ‘कूली नंबर वन’ में राजपाल यादव के काम की काफी तारीफ की गई है। राजपाल यादव आज सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं और इसी वजह से वो काफी लोकप्रिय भी हैं। इसी लोकप्रियता से जुड़ा एक किस्सा उन्होंने हाल ही में बीबीसी पर शेयर किया और बताया कि जब वो एयरपोर्ट एक शख़्स पर भड़क गए थे तो उनकी पत्नी ने उनसे पूरे दिन बात नहीं की थी।

उन्होंने बताया, ‘होंगकोंग एयरपोर्ट की बात है, मेरे साथ मेरी पत्नी, भाई, मैनेजर और कुछ लोग थे। हम लोग शूट ख़त्म करके पार्टी के बाद सुबह एयरपोर्ट निकले। एयरपोर्ट पर एक आदमी डरबन का मिला, जो मुझे बहुत इरिटेट करने लगा। आदमी मशीन नहीं होता कि उसे स्विच ऑफ, ऑफ किया जाए। मैं उस आदमी पर झल्ला पड़ा।’

राजपाल यादव ने बताया कि इस घटना के बाद उनकी पत्नी ने दिन भर उनसे बात नहीं की। राजपाल यादव की पत्नी ने उनसे कहा था, ‘तुम्हारा सपना क्या था? यही न कि दुनिया तुम्हें पहचाने। अब जब दुनिया पहचान रही है तो तुम कैसे बर्ताव कर रहे हो।’ राजपाल यादव ने कहा कि इस बात को सुनकर उन्होंने कान पकड़ लिया और अब वो कभी किसी फैन को निराश नहीं करते।

राजपाल यादव का फिल्मी सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा बल्कि उन्होंने एक्टिंग करना 13 साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था। पढ़ाई के साथ साथ वो थियेटर भी करते थे। 1984 से उन्होंने थियेटर करना शुरू किया था लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक 1999 की फिल्म, ‘दिल क्या करें’ से मिला। इसके बाद राजपाल यादव के काम को पहचान मिलने लगी और वो फिल्में करते गए।

राजपाल यादव का कहना है कि उनके आगे बढ़ने में तीन डायरेक्टर्स का अहम योगदान है और वो उन्हें ‘त्रिदेव’ कहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरे जीवन में तीन लोगों का अहम योगदान है जिन्हें मैं त्रिदेव मानता हूं। रामगोपाल वर्मा, प्रियदर्शन और डेविड धवन। इन निर्देशकों ने हमेशा ही मुझे अहम रोल दिए हैं। ये निर्देशक फिल्म इंडस्ट्री में मेरे रीढ़ की तरह हैं।’