सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी पहली फिल्म केदारनाथ में दिखेंगी। अपनी फिल्म केदारनाथ के अलावा सारा करण जौहर के शो “कॉफी विद करण 6” में दिए एक बयान के कारण भी काफी चर्चा में हैं। इस शो में करण जौहर ने सारा अली खान से एक सवाल किया कि वह किसे डेट करना चाहती हैं, तो सारा ने जबाव दिया कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। सारा के इस कमेंट पर जब कार्तिक से लक्स गोल्डेन रोज अवार्ड 2018 में सवाल पूछा गया तो उन्होंने शर्माते हुए कहा, “इस बात पर मैं क्या बोलूं मुझे नहीं पता, लेकिन हां सारा बहुत खूबसूरत हैं और मैं उनके साथ कॉफी जरूर पीना चाहूंगा”। कार्तिक आर्यन ने यह भी बोला कि वह सारा के साथ अपनी अगली फिल्म करने का इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो में देखें-
And of course, this man is absolutely floored! @TheAaryanKartik’s reaction to hearing about the stunning #SaraAliKhan wanting to date him He’s blushing and completely flustered
— Sara Ali Khan Fanpage (@SaraAliKhanFP) November 18, 2018
सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर 2018 को रीलिज होने वाली है। इस फिल्म में सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखेंगी। केदारनाथ के ट्रेलर आ चुका है जिसमें सुशांत और सारा रोमांस करते दिख रहे हैं। ट्रेलर के अलावा इस फिल्म के दो गाने भी आ चुकें हैं। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं। केदारनाथ उत्तराखंड में आए बाढ़ पर निर्धारित है।
केदारनाथ के बाद सारा अली खान सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ काम करते दिखेंगी। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं और यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, सिम्बा के बाद सारा का अगला प्रोजेक्ट इम्तियाज अली के साथ है जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी।