जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग को खत्म कर चुकी हैं और जल्द ही फिल्म के प्रमोशन में लग जाएंगी। जाह्नवी ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए भी फोटोशूट कराया है। सोशल मीडिया पर फैन्स जाह्नवी की तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। जाह्नवी ने वोग मैगजीन को अपना पहला इंटरव्यू भी दिया है। इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने मां श्रीदेवी के साथ बिताए आखिरी पलों को भी साझा किया है। पुरानी यादों को याद करते हुए जाह्नवी ने बताया कि पूरे दिन के लंबे शूट के बाद वह मां श्रीदेवी के साथ बेड पर सोना चाहती थी। जबकि श्रीदेवी उस वक्त मोहित मारवाह की शादी में दुबई जाने के लिए पैकिंग करने में बिजी थीं। जाह्नवी का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि वह उन्हें आखिरी बार देख रही हैं। हालांकि श्रीदेवी ने अपना काम बीच में ही रोक दिया और जाह्नवी को सुलाने के लिए आ गईं।

जाह्नवी ने कहा, मैं हमेशा से उनके साथ एक बेबी जैसी ही थी। जब भी सुबह मैं उठती थी तो सबसे पहली चीज मैं मां के बारे में ही पूछती थी। वह कई बार मुझे सुलाती थी और खाना भी खिलाना पड़ता था। शादी में जाने के एक दिन पहले मुझे शूटिंग के लिए जाना था, लेकिन मुझे नींद नहीं आ रही थी। तो उस वक्त मैं ऐसे बर्ताव कर रही थी कि मुझे आपकी और मुझे सोने की जरूरत है। लेकिन वह उस वक्त अपनी पैकिंग में बिजी थीं। लेकिन वह आधे सोने तक मेरे पास ही रहीं और मेरे सिर पर हाथ फेरती रहीं।

जाह्नवी कपूर फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर नजर आएंगे। धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनीं फिल्म ‘धड़क’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धड़क नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म सौराठ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।