Tiger Zinda Hai 6th Day Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ट्यूबलाइट को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद सलमान खान की दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है नए रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म केवल पांच दिनों में शानदार कमाई के बलबूते साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर बाहुबली 2 मौजूद है। 34.10 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग करने वाली सलमान कैटरीना कैफ की यह फिल्म जल्द ही थमने वाली नहीं है। भारत में फिल्म को 4600 स्क्रिन पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेश में 1100 स्क्रिन पर यह रिलीज की गई है। फिल्म की सफलता उसके आंकड़ो से साफ दिखाई दे रही है।
फिल्म के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- टाइगर जिंदा है दो बड़ी छुट्टियों के बाद पहले वर्किंग डे (मंगलवार) को अपना पहला मुश्किल टेस्ट पास कर लिया है। शुक्रवार को फिल्म ने 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़ और मंगलवार को 21.60 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 173.07 करोड़ रुपए हो गई है।
#TigerZindaHai is a ONE-HORSE RACE… Continues its DREAM RUN… All set to cruise past ₹ 200 cr mark today [Thu]… Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr, Tue 21.60 cr, Wed 17.55 cr. Total: ₹ 190.62 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2017
फिल्म की सफलता को लेकर सलमान खान ने एक बयान में कहा- मैं अपने फैंस और दर्शकों का टाइगर जिंदा है को इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। यह पूरे क्रू के लिए बहुत ज्यादा चुनौतिपूर्ण शूट था। हमें बेहद गर्मी में और उसके बाद जमा देने वाली ठंड में कुछ असाधारण एक्शन सीन शूट करने थे। हर किसी ने उसे अच्छी एंटरटेनर बनाने के लिए अपनी मेहनत डाली है और उसे वही मिल रहा है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए पांच सालों बाद पर्दे पर सलमान और कैटरीना की जोड़ी नजर आ रही है। फइल्म सलमान की पहली ऐसी फिल्म है जिसने केवल तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।