अमिताभ बच्‍चन, फरहान अख्‍तर स्‍टारर ‘वजीर’ शुक्रवार को रिलीज हो गई। नए साल में बॉलीवुड की यह पहली रिलीज है। आइए जानते हैं वो पांच कारण जिनकी वजह से इसे देखा जा सकता है।

(Read Also: TE3N फिल्‍म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्‍चन को पसलियों में लगी चोट)

पहला कारण: अमिताभ बच्‍चन- फरहान की जुगलबंदी फरहान अख्‍तर और अमिताभ बच्‍चन ने इस फिल्‍म में शानदार काम किया है। इन दोनों की परफॉर्मेंस दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर देगी।

दूसरा कारण: ‘वजीर’ एक सस्‍पेंस थ्रिलर है। बॉलीवुड में लंबे समय से कोई सस्‍पेंस ड्रामा नहीं बना है। इस फिल्‍म में आप कई अंत तक यह अंदाजा नहीं लगा सकेंगे कि आगे क्‍या होने वाला है?

तीसरा कारण: फिल्‍म में विलेन बने मानव कॉल ने बेहतरीन काम किया है। उनकी एक्टिंग के लिए भी इस फिल्‍म को देखा जा सकता है।

चौथा कारण: नील नितिन मुकेश को फिल्‍म में सिर्फ पांच मिनट मिले हैं और उन्‍होंने इतने कम समय में भी अपनी छाप छोड़ी है।

पांचवां कारण: फिल्‍म के डायलॉग बेहद खास हैं। अमिताभ बच्‍चन अपने अंदाज में ‘हैलो’ भी बोलते हैं तो वह कुछ खास हो जाता है। उदाहरण के लिए फिल्‍म का यह डायलॉग- ‘अगर ये शतरंज का खेल होता तो यहां घोड़े और हाथी दौड़ते कुत्‍ते नहीं।’