अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर की बेहतरीन एक्‍ट‍िंग से सजी थ्रिलर ‘वजीर’ को देखने वाले काफी दर्शकों ने सराहा है। इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे के दिन शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 5.57 करोड़ रुपए की कमाई की। यह फिल्‍म 2016 की पहली रिलीज है। फिल्‍म के बिजनेस को आगे के दिनों में रफ्तार मिलने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि इसे देखने वाले दर्शक इसकी सराहना कर रहे हैं। फिल्‍म के कारोबार से जुड़े तरन आदर्श ने शनिवार को ट्वीट करके इस फिल्‍म के बिजनेस की जानकारी दी। ओवरसीज में इस फिल्‍म ने 4.07 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस तरह से पहले दिन का पूरा कलेक्‍शन 9.64 करोड़ रुपए है।

Wazir 2016 की पहली रिलीज बनी, जानें 5 कारण क्‍यों देखें यह फिल्‍म

बता दें कि अभिजात जोशी और विधु विनोद चोपड़ा की लिखी फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट की काफी तारीफ हो रही है। बिजॉय नांबियार के डायरेक्‍शन वाली इस फिल्‍म में अदिति राव हैदरी भी हैं, जिन्‍होंने फरहान की पत्‍नी की भूमिका निभाई है।

Wazir movie review: अमिताभ और फरहान की एक्‍ट‍िंग फिल्‍म का सबसे सुनहरा पहलू