तमिल टीवी शो ‘जबरजस्त’ के लिए शानदार एंकरिंग करने वाली रश्मि गौतम अब सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है। जी हां, रश्मि फिल्म ‘एंथम’ से बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही है। अभिनेत्री रश्मि गौतम अपकमिंग थ्रीलर मूवी ‘एंथम’ में स्पाइसी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं।

Also Read: चित्रांगदा से डायरेक्टर को महंगी पड़ी सेक्स सीन्स की डिंमाड, रोते हुए छोड़ दी फिल्म की शूटिंग 

फिल्म में रश्मी लीड एक्ट्रेस के रूप में है, हाल ही इसका थ्रीलर ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह एक तेलुगू फिल्म है। इस फिल्म के ट्रेलर से अभिनेत्री रश्मि पर सेक्स बम का टैग लग गया है। जैसा कि आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को ए सर्टिफिकेट दे दिया गया है।