अभिनेता आमिर खान और अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्‍म ‘पीके’ का नया गाना ‘नंगा पुंगा दोस्‍त…’ आज रिलीज़ हो गया है।

फिल्म के बाकी गानों की तरह यह गाना भी काफी अलग है। इस गाने में आमिर खान और अनुष्‍का शर्मा एक बच्चे की तरह मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। यह गाना श्रेया घोषाल ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में गाया है।

यू ट्यूब पर देखें फिल्म ‘पीके’ का नया गाना ‘नंगा पुंगा दोस्‍त…’ 

अपने प्रिय दोस्त सलमान खान की तरह आमिर इस गाने में शर्ट फाड़ते नजर आ रहे हैं।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है।

आमिर-अनुष्‍का के अलावा इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।