सुर्खियों में आने के लिए पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनीं सनी लियोनी न जाने क्या क्या करती हैं। मस्ताजीदे की सुपरगर्ल ने पहले से अपने चायनीज गर्ल सॉन्ग और टीजर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लिहाजा अब एक बार फिर से बॉलीवुड की हॉट सुर्खियों में शुमार हैं।
दरअसल, हाल ही सनी लियोनी ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म “बाजीराव मस्तानी” सबसे सुपरहिट डायलॉग का डबस्मैश वीडियो बनाया है। जो इन दिनों सोशल साइट्स पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी लियोनी अभिनेता रणवीर सिंह का डायलॉग ” बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं” को बोलते नजर आ रही हैं।
देखें वीडियो…
फिल्म “बाजीराव मस्तानी” में यह डायलॉग रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए बोला था। फिल्म के इसी डायलॉग का डबस्मैश वीडियो सनी लियोन ने बना लिया है।
गौरतलब है कि फिल्म “बाजीराव मस्तानी” का यह डायलॉग “बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं” इस समय लोगों की जुबान पर भी काफी सुनने को मिल रहा है। बता दें कि पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने भी इस डायलॉग का डबस्मैश वीडियो बनाया था। जो उनके करिअर का पहला डबस्मैश था।

