भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड मूवी xXx The Return Of Xander Cage की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मूवी में दीपिका विन डीजल और रूबी रोज जैसे कलाकारों के साथ मूवी में दिखाई देंगी। xXx के सेट पर दीपिका की तस्वीरें तो आपने कई देखी होंगी। लेकिन अब xXx का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपिका नजर आ रही हैं।

Read Also: xXx की शूटिंग के लिए दीपिका ने की असली बंदूकों के साथ ट्रेनिंग

मूवी का यह शॉर्ट प्रॉमो रूबी ने शेयर किया है, जिसमें दीपिका दिख रही हैं।

Read Also: दीपिका ने रणबीर के साथ बिताया क्‍वालिटी टाइम, Terrace पर साथ देखी गईं

दीपिका ने शुक्रवार को भी xXx: The Return of Xander Cage के सेट से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन फोटो में दीपिका के अलावा एक्‍शन स्‍टार टोनी जा और यूएफसी फाइटर माइक बिसपिंग एक्‍शन में नजर आ रहे हैं। दीपिका इस तस्‍वीर में स्‍पलिट करती जबकि टोनी जा अपने मार्शल आर्ट्स अवतार में दिख रहे हैं। बता दें कि दीपिका ने इससे पहले भी अपने साथ काम कर रहे हॉलीवुड सितारों के साथ फोटो शेयर की है।

Read Also: Breakup के बाद भी दीपिका पादुकोण करना चाहती हैं रणबीर कपूर के साथ काम!