अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और अदिति रॉव हैदरी स्टारर अपकमिंग मूवी ‘वजीर’ का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हो गया है। विधू विनोद चोपड़ा की इस फिल्म फरहान अख्तर और नील नितिन मुकेश भी अहम भूमिका में नजर आन वाले हैं।

फिल्म के ट्रेलर में जहां एक ओर फरहान अख्तर के एक्शन सीन्स हैं तो वहीं दूसरी ओर अपनी को-स्टार के साथ वे फुल रोमांस में भी नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियोः

ट्रेलर में अपने दुश्नन नील के खिलाफ फरहान और अमिताभ एक साथ हो जाते हैं। बिजॉय नांबियार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में फरहान और जॉन को कमांडो अधिकारियों के रूप में पेश किया जाएगा।

इस मूवी में बिग बी तेज दिमाग और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के रूप में नजर आ रहे हैं। ‘वजीर’ 8 जनवरी, 2016 को रिलीज की जाएगी।