अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉम्बे वैलवेट’ का दूसरा गाना ‘मोहब्बत बुरी बीमारी’ सामने आ गया है। फिल्म के गाने का लंबे समय से इंतजार करने वालों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा।

वीडियो में सुनें गाना…

अमित त्रिवेदी के संयोजन और मिकी मैक्लेरी द्वारा तैयार यह गाना ‘मोहब्बत बुरी बीमारी’ आपको साठ के दशक की याद दिलाता है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है।