हाल टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ का दूसरा प्रामो रिलीज हुआ है, जिसमें बॉलीवुड के दंबग सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। लेकिन दिलचस्प ये है कि इस बार के शो में दबंग खान कंटेस्टेंट के डबल ट्रबल की झलकी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

शूट किए प्रोमो में सलमान की बातों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शामिल होने वाले प्रतिभागियों को मजेदार टास्‍क के साथ-साथ कुछ कठनाइयों का भी सामना करना पड़ेगा।

नए सीजन के शो के प्रोमो को देखकर ऐसा साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शो के दौरान एक व्‍यक्ति दूसरे के बनते काम को बिगाड़ने की कोशिश करेगा।

गौरतलब है कि बिग बॉस में हमेशा से विवादों वाला शो रहा है, जाहिर सी बात है कि इस बार भी शो में नए-नए विवादों को दिखाया जाएगा। इस प्रोमों में चाय के साथ बिस्‍कुट खाते आदमी को दिखाया गया जिसे बिस्‍कुट खाने से रोका जा रहा है, जबकि इससे पहले वाले प्रोमों में दो लोग एक ही स्‍वेटर में फंसे हुए दिखाये गये थे।

PHOTOS: ‘Big Boss 9’ में आने से पहले बाबा राम रहीम ने रखी शर्त तो राधे मां ने दिया नोटिस… 

शो के कंटेस्टेंट की लिस्‍ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर वॉल पर शो को दूसरा प्रोमो शेय‍र किया गया है। इस प्रोमो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘इस बार एक करेगा दूसरे को ट्रबल क्योंकि यह है डबल ट्रबल’।

प्रोमो की इस टैगलाइन से यह साफ जाहिर है कि इस बार ‘बिग बॉस 9’ में कई मजेदार और विवादित जोड़ियां दिखने वाली हैं। खबर ये भी है कि सलमान खान ने इस बार ‘बिग बॉस’ के लिए ‘नवरंग’ के हिसाब से 9 अलग-अलग तरह के प्रोमो शूट किए हैं जिसमें कंटेस्टेंट के 9 तरह के इमोशंस को पेश किया जाएगा।