टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का गाना बीट पे बूटी इन दिनों छाया हुआ है। इस गाने पर लगभग हर कालाकार अपने स्टेप्स दिखा चुका है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने गाने को प्रमोट करने के लिए बीट पे बूटी चैलेंज दिया था। रेमो के इस चैलेंज को टीवी से लेकर बॉलीवुड हर तरफ पसंद किया गया। कई स्टार्स ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर इस पर डांस किया। टीवी की बात करें तो संजीदा शेख, आमिर अली, मौनी रॉय, दिव्यांका त्रिपाठी यहां तक कि केआरके भी इस गाने पर डांस करके वीडियो अपलोड कर चुके हैं। अब इस गाने पर डांसर मेहर मलिक ने अपना जलवा बिखेरा है। मेहर मलिक एक बेले डांसर हैं। जो स्टार प्लस के एक शो पर भी आ चुकी हैं। इस गाने पर मेहर ने गजब का बेले डांस किया है। आगर आपको मेहर की कोई परफॉर्मेंस याद हो तो आप खुद ही सोच सकते हैं कि किस तरह वह अपने स्टाइल से किसी भी गाने पर परफॉर्म करती हैं।

रेमो के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में टाइगर एक सुपर हीरो के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सैफ की एक्स वाइफ अमृता भी हैं। अमृता टाइगर की मां के रोल में हैं। वहीं फिल्म में टाइगर की हीरोइन द ढिशूम एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हैं। इस फिल्म में एक हॉलीवुड स्टार भी है। जी हां ए फ्लाइंग जट्ट में नैथन जोन्स हैं। नैथन फिल्म में टाइगर श्रॉफ के लिए मुसीबत बनते नजर आएंगे। आपको फिल्म में इन दोनों स्टार्स के कुछ एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।