ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की आने वाली फिल्म वार का टीजर हाल में जारी कर दिया गया है। फिल्म वॉर (War) के टीजर में ऋतिक रोशन धमाकेदार एक्शन करते नजर आए। वहीं टाइगर श्रॉफ भी कमाल का स्टंट करते दिखे। फिल्म के टीजर में दोनों की एंट्री धमाकेदार रही। दोनों के डांस और एक्शन के दीवाने लोग फिल्म के टिजर को काफी सराहे। फैंस के प्रशंसाओं के बीच टाइगर श्रॉफ के पिता और मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ का भी टीजर पर अपना रिएक्शन दिया है। टाइगर और ऋतिक के वार के एक्शन टीजर को लेकर जैकी ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में वार के टीजर को शेयर करते हुए पुराने दिनों को याद किया। जैकी श्रॉफ ने लिखा- ‘मुझे याद है वो पल जब ऋतिक रोशन फिल्म किंग अंकल के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर थे और टाइगर एक छोटा बच्चा था। उस वक्त सेट के दौरान वो उस छोटे से बच्चे का कितने अच्छे से ध्यान रखते थे। आज मेरा बेटा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड और हैंडसम स्टार के साथ काम कर रहा है जिसे वो अपना आदर्श मानता है। आशीर्वाद।’
I remember the moment when @iHrithik was assisting in king Uncle and @iTIGERSHROFF was a lil Kid and how he used to look after my boy now facing one the most talented handsome Lad who my Boy Adores.
Blessed. https://t.co/bbr2Ikr4IH#WarTeaser #WAR— Jackie Shroff (@bindasbhidu) July 15, 2019
बता दें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दोनों के एक्शन और डांस के ना सिर्फ आमलोग ही दीवाने हैं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी ऐसे कलाकार हैं जो दोनों के टालैंट की काफी प्रशंसा करते हैं। फिल्म वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने किया है। सिद्धार्थ के एक्शन फिल्मों में महारत हासिल है। सिद्धार्थ ऋतिक और कटरीना कैफ के साथ अपनी पिछली फिल्म बैंग-बैंग (Bang Bang) में भी काफी एक्शन सीन्स क्रिएट किए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। अब ऋतिक और टाइगर के साथ डबल एक्शन में वह एक बार फिर से सिल्वर स्क्रिन पर धमाका करने वाले हैं। फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। यह इसी साल 2 अक्टूबर के दिन रिलीज की जाएगी।