War Movie Review, Box Office Collection : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘war’ रिलीज हो गई है। बड़े पर्दे पर पहली बार दो है़ंडसम हंक ऋतिक और टाइगर के बीच एपिक वॉर देखने को मिल रही है। ‘war’ फिल्म ने अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों में खासा उत्साह पैदा कर दिया था। फिल्म को लेकर बीते कई दिनों से दर्शकों समेत तमाम फिल्मी पंडितों में जबरदस्त बज बना हुआ था।
‘war’ फिल्म को लेकर लोगों के एक्साइटमेंट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्रेलर अपने रिलीज के कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड करने लगा था। ट्रेलर को देखकर ही पता चल गया था कि फिल्म का एक्शन जबरदस्त है। फिल्म में टाइगर को ऋतिक का जूनियर दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि टाइगर, ऋतिक की तलाश में जाते हैं जिसके बाद शुरू होती है दोनों स्टार्स के बीच वॉर।
War Box Office Collection Day 1 Worldwide Report: Check here
War Movie कास्ट: ऋतिक रोशन, वाणी कपूर, टाइगर श्रॉफ
War Movie स्टार रेटिंग: 3.5
War Movie डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद

Highlights
अर्जुन कपूर ने भी वॉर पर लिखते हुए शेयर किया कि ये एक ऐसी फ़िल्म जो ऋतिक और टाइगर को सेलिब्रेट करती है और ये ऐसी फिल्म है जैसे उनके फैंस उनको देखना चाहते हैं। वॉर एक जॉनर को परिभाषित करने वाली फ़िल्म है, क्योंकि इसका ट्रीटमेट और एक्शन बिल्कुल अलग किया गया है।
मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंंट ने ट्वीट करके ऋतिक और टाइगर को बधाई दी है। वैभवी ने कहा कि वॉर एक शानदार फिल्म है इसे सभी लोगों को देखना चाहिए।
वॉर फिल्म में सिर्फ दो गाने हैं लेकिन उनकी कंपोजीशन और लिरिक्स को सुन दर्शक काफी खुश हो रहे हैं। दोनों ही सॉन्ग काफी दमदार हैं। खासतौर से विशाल-शेखर के सॉन्ग जय जय शिव शंकर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
दिशा ने रिएक्शन देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की है। दिशा ने अपनी स्टोरी में लिखा है कि ये तो कहना ही पड़ेगा कि ये जोड़ी काफी जबरदस्त थी। ऋतिक और टाइगर आप दोनों ही काफी शानदार थे।
बिग बैंग-पहले दिन वॉर ने की है जबरदस्त कमाई...
Biggg *Day 1* number on the cards... #War starts with a big bang!
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2019
पब्लिक का रिएक्शन देखने पहुंचे टाइगर श्रॉफ, फैंस हुए क्रेजी..
सैरा नरसिम्हा रेड्डी से बेहतर कर रही टाइगर श्रॉफ की फिल्म WAR! जानिए..
दिन खत्म होते होते बढ़ रहा वॉर की कमाई का आंकड़ा..
इस मामले में नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है ऋतिक रोशन की वॉर
माना जा रहा है कि फिल्म वॉर पहले दिन धमाकेदार कमाई करेगी। वॉर ने एडवांस बुलिंक कलेक्शन में अब तक 31 से 32 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
WAR बनेगी साल 2019 की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म!
ऋतिक रोशन की फिल्म की तुलना हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम से की जा रही है। फैंस वॉर फिल्म को खूब सपोर्ट कर रहे हैं। तो वहीं ऋतिक हेटर्स कह रहे हैं कि उनकी फिल्म की तुलना एवेंजर्स से न ही की जाए तो बेहतर। बॉलीवुड की कोई भी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के पास भी नहीं भटकती।
ऋतिक के ट्वीट पर फैंस ने किया रिएक्ट, लिखी ऐसी बात..कुछ फैंस कहते दिखे कि वह फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए क्यों जाएं...ये फिल्म बहुत मेहंगी पड़ती है। हमारी भी खून पसीने की मेहनत है, तब हम पैसा कमाते हैं। तो वहीं ऋतिक के कुछ फैंस उनके इस ट्वीट के सपोर्ट में आगे आए।
HRITHIK ROSHAN ने किया ट्वीट, फैंस से की गुजारिश...
फिल्म 'वॉर' आज यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में खूब पसंद की जा रही है। वहीं फिल्ममेकर्स को डर सता रहा है कि कहीं उनकी खुशियों को 'तमिलरॉकर्स' (TamilRockers) की नजर न लग जाए।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को एकदम तैयार WAR: राज बंसल ने फिल्म वॉर की तारीफ करते हुए लिखा कि ये फिल्म मॉर्निंग शोज में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नई हिस्ट्री क्रिएट कर सकती है।
Raj Bansal posted on Twitter, "Unbelievable crowds everywhere in the morning shows across india. All set to create a new record-at Box Office. #War @yrf #AdityaChopra @iHrithik @iTIGERSHROFF @Vaaniofficial Congratulations.
WAR MOVIE: क्रिटिक सुमित ने दिया ऐसा रिव्यू
स्टार्स सेलेब्स को भायी वॉर, देखें क्या बोलीं कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट
माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है।
ऋतिक की फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉ़न्स, लोग दे रहे ऐसे रिएक्श-
फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि कहानी से लेकर स्टार की कास्टिंग तक सब कुछ परफेक्ट है। फिल्म में नाच गाना भी मजेदार है, ऋतिकवाणी की कैमेस्ट्री भी सिज्लिंग है तो वहीं एक्शन भी धमाकेदार है।
कहा जा रहा है कि फिल्म वॉर एवेंजर्स एंडगेम को कड़ी टक्कर दे रही है। लेकिन वहीं फैंस इस पर रिएक्ट करते देखे जा रहे हैं। फैंस का कहना है कि फिल्म एवेंजर्स का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है। तो वहीं कई लोग ऋतिक की फिल्म के सपोर्ट में बोलते दिखाई दिए।
एवेंजर्स को चैलेंज दे रही है ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर..
कई लोग व़ॉर को लेकर सवाल कर रहे हैं। कि इस फिल्म में सिर्फ एक्शन मिर्च मसाला और टशन ही या फिर फिल्म में कहानी भी है?
मिलाप ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट...
एक्शन BONANZA है ऋतिक रोशन की वॉर.. ऐसा एक्शन पहले नहीं देखा..
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ऋतिक की फिल्म को देख कर रिएक्ट किया है। उन्होंने फिल्म देख कहा- 'तीन शब्द डायरेक्शन, एक्शन और ट्रैक्शन। डायरेक्शन अलग ही लेवल पर है। एक्शन दुनिया में अब तक का जबरदस्त है। और ट्रैक्शन के क्या कहने। सो प्राउड ऑफ यू सिद्धार्थ आनंद। वाह'
Three words DIRECTION, ACTION & TRACTION!! Direction to another level, Action out of this world this film is just going to get traction traction and more traction!! Sooo Proud of you itssiddharthanand #war a must… https://instagram.com/p/B3FkGnVAiaZ/?igshid=s53falho8kre
इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में बेस्ट डे...
फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों से निकल रहे फैंस के रिएक्शन देखने लायक है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब तो अंदाजे लगाए जाने लगे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है..
  
ऋतिक के अलावा ऑडियंस से वाणी कपूर भी रिक्वेस्ट करती नजर आईं। वाणी ने भी अपने फैंस को ट्वीट कर कहा कि फिल्म वॉर को सपोर्ट करें।
लंबे वक्त से सिनेमाघरों में फिल्म में रिलीज होते के साथ ही लीक हो रही हैं। अब तक कई सारी फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर के करोढों का चूना लगाया जा चुका है। फिल्म वॉर के मेकर्स और फिल्म की कास्ट को भी डर सता रहा है कि कहीं वॉर का भी वह अंजाम न हो जो पिछले दिनों बाकी फिल्मों के साथ हुआ। तमिलरॉकर्स नाम की पाइरेसी साइट्स बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मोंको लीक कर देती है। ऐसे में फिल्ममेकर्स तमिलरॉकर्स से खासा परेशान हैं।
ऋतिक रोशन ने अपने फैंस से दरख्वास्त की है कि मेहनत से बनी फिल्म WAR को पूरी तरह से सपोर्ट करें। ऋतिक ने इस बीच एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- 'आप सभी से मेरी पर्सनल रिक्वेस्ट है। हमने वॉर को बड़े हार्डवर्क के साथ बनाया है। इसे प्रोटेक्ट करें। स्पॉइलर्स को उनके इरादों में सफल न होंने दें।'
Hi Guys! I have a personal request to make. We have made #WAR with a lot of hard work, blood, sweat and love. Please protect our spoilers when you see the film because it will immensely add to everyone’s movie watching experience. Trusting you all with this.
WAR फैंस को इस फिल्म का लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब जाकर फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म में ऋतिक रोशनप, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर हैं। ऋतिक और टाइगर का दमदार एक्शन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। तो वहीं ऋतिक और वाणी के बीच की कैमेस्ट्री भी फैंस के दिलों को खूब भा रही है।
ऋतिक-टाइगर के फेसऑफ के दौरान जो चीज सबसे ज्यादा लोगों में रोमांच पैदा करती है वो है फिल्म के विजुअल्स और शानदार लोकेशन। यशराज बैनर के तले बनने वाली फिल्म 'war' आपको ऋतिक की फिल्म 'धूम2' की याद दिलाती है। फिल्म को देखकर एक बार आपको बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक के धूम वाले अंदाज की याद जरूर आएगी।
'war' को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है। इसके साथ ही फिल्ममेकर्स ने इसे 7 अलग अलग देशों और 15 शहरों में शूट किया है। फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर भी ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आ रही हैं। बताते चलें कि 'war' को लंबा वीकेंड मिल रहा है जिसके चलते फिल्मी उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका मचाएगी और 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी।