War Box Office Collection Day 6: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर लोगों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म लगतार बॉक्स पर शानदार प्रदर्शन करते 200 करोड़ के करीब पहुंच रही है।  गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज हुई वॉर वीकेंड में इसकी कमाई काफी उछाल देखने को मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने बुधवार यानी ओपनिंग डे पर जहां 51.60 करोड़ रुपए कमाए वहीं गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन  23.10 करोड़ रुपए रहा। इसके साथ ही शुक्रवार और शनिवार को क्रमशः21.30 करोड़ और  27.60 करोड़ की कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक पांचवे दिन फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 36 करोड़ जोड़े वहीं महानवमी के दिन फिल्म ने 20 करोड़ कमाए। अब तक फिल्म कुल 179 करोड़ से उपर की कमाई कर चुकी है।

इसके साथ ही ऋतिक-टाइगर की यह फिल्म अमेरिका, यूएई, कनाडा में भी शानदार कमाई कर रही है। तरण आदर्श ने इस बाबत एक ट्वीट कर इंडिया से बाहर इसकी कमाई का आंकड़ा दिया है। तरण के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.040 डॉलर यानी 50 करोड़ की कमाई की कर चुकी है। इंडिया और बाहर की कमाई देखते हुए ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म दशहरे के दिन यानी मंगलवार को 30 से 40 करोड़ की कमाई कर सकती है। लिहाजा जल्द ही यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

 

Live Blog

09:30 (IST)09 Oct 2019

deleting_message

09:29 (IST)09 Oct 2019
ऋतिक टाइगर की फिल्म वॉर ने इंटरनेशनली गाड़े झंडे..

गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज हुई वॉर वीकेंड में इसकी कमाई काफी उछाल देखने को मिला है। ऋतिक-टाइगर की यह फिल्म अमेरिका, यूएई, कनाडा में भी शानदार कमाई कर रही है। तरण आदर्श ने इस बाबत एक ट्वीट कर इंडिया से बाहर इसकी कमाई का आंकड़ा दिया है। तरण के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.040 डॉलर यानी 50 करोड़ की कमाई की कर चुकी है। इंडिया और बाहर की कमाई देखते हुए ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म दशहरे के दिन यानी मंगलवार को 30 से 40 करोड़ की कमाई कर सकती है। लिहाजा जल्द ही यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

15:55 (IST)08 Oct 2019
आखिर क्यों कबीर के खिलाफ हो जाता है खालिद

फिल्म वॉर की कहानी कबीर (ऋतिक रोशन) और खालिद (टाइगर श्रॉफ) की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाएंगे और बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाएगा।

14:58 (IST)08 Oct 2019
ऋतिक की एक्टिंग की हो रही है जमकर तारीफ

फिल्म वॉर में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन का अभिनय और एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सुपर 30 फिल्म में आनंद कुमार का किरदार निभाने वाले ऋतिक वॉर में एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।  

10:11 (IST)08 Oct 2019
वॉर के टॉप 5 सीन


ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने वॉर के टॉप 5 सीन्स बताए हैं।
पहला- ऋतिक की फिल्म में एंट्री
दूसरा- इराक का एक्शन सीक्वेंस
तीसरा-जय जय शिव शंकर पर ऋतिक टाइगर का डांस
चौथा- ऋतिक टाइगर की बाइक चेजिंग सीन
पांचवा- ऋतिक-टाइगर के बीच का एक्शन सीन

09:11 (IST)08 Oct 2019
WAR देखने के लिए क्रेजी हुई बैंगलोर की जनता
08:56 (IST)08 Oct 2019
2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनीं WAR

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। फिल्म  अब तक 179 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है।