War 1st day collection, War Box Office Collection Day 1 Updates: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के बीच की वॉर (War) पब्लिक जबरदस्त पसंद कर रही है। इस मूवी ने पहले ही दिन (War 1st day collection) हिंदी वर्जन से 51 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। जबकि कुल 4000 स्क्रीन पर रिलीज से 54 करोड़ के करीब कमाई की। ऋतिक, टाइगर और यशराज फिल्म्स के फैंस एक अच्छी खबर ये है कि इस वॉर ने पहले ही दिन तीन जबरदस्त रिकॉर्ड बना डाले हैं। और उम्मीद सबसे बड़े रिकॉर्ड को बनाने की है।
फिल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। किसी नेशनल हॉलीडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी वॉर हो गई है। इसके अलावा तीसरा रिकॉर्ड ऋतिक, टाइगर और यशराज फिल्म्स का है कि इन सबकी ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड भी वॉर ने बना दिया है।
आप हमारे इस ब्लॉग के जरिए इस फिल्म से जुड़ी अपडेट के बारे में लगातार जानते रहिए…
फरहा खान ने वॉर मूवी के हिट होने पर लिखा कि इस जेनरेशन में टाइगर श्रॉफ ही सिर्फ ऐसे एक्टर हैं जो ऋतिक के सामने खड़े हो सकते हैं। सिद्धार्थ आनंद ने वाकई डांस, एक्शन, ड्रामा का यूनीक कॉम्बीनेशन दर्शकों को पेश किया है।
ऋतिक और टाइगर की जबरदस्त एक्शन मूवी वॉर के सक्सेस के बाद तमाम बॉलीवुड सिलेब्रिटी बधाई दे रहे हैं। वरुण धवन बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन के लिए दोनों कलाकारों को बधाई। अभी तक यक़ीन नहीं कर पा रहा हूं कि कुछ वक़्त पहले मैथ टीचर का किरदार निभाने के बाद रितिक अब पर्दे पर ऐसे लुभा रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' करीब 3800 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिर भी कई सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी कतारें थीं। ज्यादातर 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के बीच में फुल थीं। फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ की है। दोनों गुरु और शिष्य हैं फिर भी हालात के कारण एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन।
इस तरह वॉर ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे सक्सेस मूवी साबित होती दिख रही है। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुईं हैं। वॉर (War), सईरा नरसिम्हा राव और जोकर। इन तीनों ही फिल्मों में वॉर ने सबसे बड़ी ओपनिंग की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने खबर दी है कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी वॉर ने 50 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है, ये ऋतिक की आजतक की मूवी का एक रिकॉर्ड है।
मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की प्रशंसा की है और फिल्म को बेहतरीन रेटिंग भी दी है।
सुजैन ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा, 'कल आइए और दो हैंडसम लड़कों को एक्शन हीरोज की परिभाषा वर्ल्ड सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर बदलते देखिए...सिर झुकाओ...ऋतिक, टाइगर और सिद्धार्थ तुम सब जबरदस्त हो।'https://www.instagram.com/p/B3Fo8yjpG_q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=dlfix
खास बात तो यह है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया था। दरअसल, 'वॉर' ने अपनी प्रीबुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 31-32 करोड़ रुपये कमा लिये थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' करीब 3800 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी कतारें लगी हुई थीं।
एक ट्विटर यूजर ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर (War)' को लेकर लिखा, 'ओएमजी, क्या एक्शन था, ऐसा एक्शन मैंने पहले कभी नहीं देखा...ये बेहद लाजवाब है...यहां थियेटर में लोग पागल हो रहे हैं, सिटी और डांस सब कुछ।'
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित वॉर मूल रूप से एक एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म है, मगर इसमें सस्पेंस का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यही वजह है कि रितिक और टाइगर ने फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ट्विटर अपील जारी की थी कि दर्शक फ़िल्म देखने के बाद कोई स्पॉयलर ना दें, यानि ट्विस्ट्स एंड टर्न्स किसी को ना बताएं, जिससे बाक़ी दर्शकों का मज़ा ख़राब ना हो।
गांधी जयंती की छुट्टी का फ़िल्म को पूरा फ़ायदा मिला और दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े। वॉर ने 2019 में सलमान ख़ान की फ़िल्म भारत के सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है, जो ईद पर रिलीज़ हुई थी और 42.30 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था। इसके साथ वॉर बॉलीवुड की सबसे अधिक ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गयी है।
भारतीय सेना का स्पेशल मिशन हैंडल करने वाला मेजर कबीर लूथरा (ऋतिक रोशन) बागी हो गया है। कबीर फरार है और अब भारत के लिए ही खतरा बन चुका है। ऐसे में सेना, खालिद खान (टाइगर श्रॉफ) और कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) को ये जिम्मेदारी देती है कि वह कबीर को ढूंढ़ निकाले और उसे खत्म कर दे।
वॉर फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म में टाइगर और ऋतिक की जोड़ी को दर्शक पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देख रहे हैं। यही नहीं एक्शन और डांस के मामले में भी टाइगर ऋतिक को अपना गुरु मानते हैं। ऐसे में गुरू शिष्य के बीच की ये जुगलबंदी वॉर के रूप में पब्लिक को सुपरहिट लगी।