War 1st day collection, War Box Office Collection Day 1 Updates: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के बीच की वॉर (War) पब्लिक जबरदस्त पसंद कर रही है। इस मूवी ने पहले ही दिन (War 1st day collection) हिंदी वर्जन से 51 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। जबकि कुल 4000 स्क्रीन पर रिलीज से 54 करोड़ के करीब कमाई की। ऋतिक, टाइगर और यशराज फिल्म्स के फैंस एक अच्छी खबर ये है कि इस वॉर ने पहले ही दिन तीन जबरदस्त रिकॉर्ड बना डाले हैं। और उम्मीद सबसे ​बड़े रिकॉर्ड को बनाने की है।

फि​ल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। किसी नेशनल हॉलीडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी वॉर हो गई है। इसके अलावा तीसरा रिकॉर्ड ऋतिक, टाइगर और यशराज फिल्म्स का है कि इन सबकी ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड भी वॉर ने बना दिया है।

आप हमारे इस ब्लॉग के जरिए इस फिल्म से जुड़ी अपडेट के बारे में लगातार जानते रहिए…

Live Blog

16:26 (IST)03 Oct 2019
टाइगर ही हैं जो ऋतिक के सामने खड़े हो सकते हैं

फरहा खान ने वॉर मूवी के हिट होने पर लिखा कि इस जेनरेशन में टाइगर श्रॉफ ही सिर्फ ऐसे एक्टर हैं जो ऋतिक के सामने खड़े हो सकते हैं। सिद्धार्थ आनंद ने वाकई डांस, एक्शन, ड्रामा का यूनीक कॉम्बीनेशन दर्शकों को पेश किया है।

16:24 (IST)03 Oct 2019
WAR Box Office Success: Varun dhawan congrats Hrithik and Tiger

ऋतिक और टाइगर की जबरदस्त एक्शन मूवी वॉर के सक्सेस के बाद तमाम बॉलीवुड सिलेब्रिटी बधाई दे रहे हैं। वरुण धवन बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन के लिए दोनों कलाकारों को बधाई। अभी तक यक़ीन नहीं कर पा रहा हूं कि कुछ वक़्त पहले मैथ टीचर का किरदार निभाने के बाद रितिक अब पर्दे पर ऐसे लुभा रहे हैं।

15:04 (IST)03 Oct 2019
War Movie Review: film Release on 3800 Theater or screen

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' करीब 3800 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिर भी कई सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी कतारें थीं। ज्यादातर 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के बीच में फुल थीं। फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ की है। दोनों गुरु और शिष्य हैं फिर भी हालात के कारण एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन।

14:54 (IST)03 Oct 2019
फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारत और बाहुबलि को भी हरा दिया वॉर ने
13:01 (IST)03 Oct 2019
#War Movie Created 3 Records
13:00 (IST)03 Oct 2019
वॉर ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे सक्सेस मूवी

इस तरह वॉर ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे सक्सेस मूवी साबित होती दिख रही है। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुईं हैं। वॉर (War), सईरा नरसिम्हा राव और जोकर। इन तीनों ही फिल्मों में वॉर ने सबसे बड़ी ओपनिंग की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने खबर दी है कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी वॉर ने 50 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है, ये ऋतिक की आजतक की मूवी का एक रिकॉर्ड है।

12:23 (IST)03 Oct 2019
फिल्म समीक्षकों ने की प्रशंसा

मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की प्रशंसा की है और फिल्म को बेहतरीन रेटिंग भी दी है।

12:05 (IST)03 Oct 2019
ऋतिक की पूर्व पत्नी ने की तारीफ

सुजैन ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा, 'कल आइए और दो हैंडसम लड़कों को एक्शन हीरोज की परिभाषा वर्ल्ड सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर बदलते देखिए...सिर झुकाओ...ऋतिक, टाइगर और सिद्धार्थ तुम सब जबरदस्त हो।'https://www.instagram.com/p/B3Fo8yjpG_q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=dlfix

11:42 (IST)03 Oct 2019
रिलीज से पहले ही बनाया था रिकॉर्ड

खास बात तो यह है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया था। दरअसल, 'वॉर' ने अपनी प्रीबुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 31-32 करोड़ रुपये कमा लिये थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' करीब 3800 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी कतारें लगी हुई थीं।

11:17 (IST)03 Oct 2019
एक्शन सीन की हो रही तारीफ

एक ट्विटर यूजर ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर (War)' को लेकर लिखा, 'ओएमजी, क्या एक्शन था, ऐसा एक्शन मैंने पहले कभी नहीं देखा...ये बेहद लाजवाब है...यहां थियेटर में लोग पागल हो रहे हैं, सिटी और डांस सब कुछ।'

10:53 (IST)03 Oct 2019
एक्शन, थ्रिलर फिल्म में सस्पेंस का तड़का

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित वॉर मूल रूप से एक एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म है, मगर इसमें सस्पेंस का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यही वजह है कि रितिक और टाइगर ने फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ट्विटर अपील जारी की थी कि दर्शक फ़िल्म देखने के बाद कोई स्पॉयलर ना दें, यानि ट्विस्ट्स एंड टर्न्स किसी को ना बताएं, जिससे बाक़ी दर्शकों का मज़ा ख़राब ना हो।

10:36 (IST)03 Oct 2019
कमाल का है ओपनिंग कलेक्शन

गांधी जयंती की छुट्टी का फ़िल्म को पूरा फ़ायदा मिला और दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े। वॉर ने 2019 में सलमान ख़ान की फ़िल्म भारत के सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है, जो ईद पर रिलीज़ हुई थी और 42.30 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था। इसके साथ वॉर बॉलीवुड की सबसे अधिक ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गयी है।

10:18 (IST)03 Oct 2019
यह है कहानी

भारतीय सेना का स्पेशल मिशन हैंडल करने वाला मेजर कबीर लूथरा (ऋतिक रोशन) बागी हो गया है। कबीर फरार है और अब भारत के लिए ही खतरा बन चुका है। ऐसे में सेना, खालिद खान (टाइगर श्रॉफ) और कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) को ये जिम्मेदारी देती है कि वह कबीर को ढूंढ़ निकाले और उसे खत्म कर दे।

09:26 (IST)03 Oct 2019
War Advance Box office collection created Record
09:19 (IST)03 Oct 2019
War 1 Day Box Office Collection made Record: सुपरहिट है टाइगर ऋतिक की जोड़ी

वॉर फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म में टाइगर और ऋतिक की जोड़ी को दर्शक पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देख रहे हैं। यही नहीं एक्शन और डांस के मामले में भी टाइगर ऋतिक को अपना गुरु मानते हैं। ऐसे में गुरू शिष्य के बीच की ये जुगलबंदी वॉर के रूप में पब्लिक को सुपरहिट लगी।