शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। पिछले कुछ वक्त से वह सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के दौरान की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। मीरा अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर ही बिताती हैं, यही कारण है कि वह अक्सर अपने पोस्ट के जरिए अपने मूड के बारे में अपने फैन्स को बताती रहती हैं। अब उन्होंने रात के 2 बजे इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने अनुभव साझा किए हैं।
मीरा ने एक पोस्ट में लिखा, जब आपको पेट में बटरफ्लाई जैसा फील होता है और अब जरा सी हिचकी आने पर दो हाथ और दो पैरों के बारे में भी सोचिए। रात के दो बजे पार्टी, उम्मीद है नींद अच्छी आएगी। बीते साल दिए एक इंटरव्यू में शाहिद और मीरा ने स्वीकार किया था कि वह फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। जब मीरा से सवाल किया गया था कि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को कब शुरू करेंगी तो उन्होंने कहा था कि वह दूसरा बच्चा प्लान करेंगी उसके बाद ही वह अपने करियर पर ध्यान देंगी।

मीरा के करियर को लेकर शाहिद ने भी कहा था कि मीरा अभी 22 साल की हैं और वह दूसरा बच्चा जल्द चाहती हैं। ताकि वह फ्री होकर बाद में जो करना चाहती हैं कर सकें। दोनों की पहली बेटी का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। मीरा और शाहिद ने अपने दूसरे बच्चे के बारे में फैन्स को जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी थी। फोटो में मीशा के साथ बैलून भी नजर आ रहे थे। मीरा और शाहिद ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, बिग सिस्टर। फिलहाल शाहिद कपूर इन दिनों ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग कर रहे हैं, फिल्म में शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी।


