‘वजह तुम हो स्टार’ स्टार बॉलीवुड एक्टर गुरमीत चौधरी का कहना है कि यदि स्क्रिप्ट डिमांड करेगी तो मैं रोल के लिए नंगा होने तक को तैयार हूं। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं अपने किरदार में यकीन करता हूं और अपने हर किरदार के लिए 100 परसेंट देने के लिए तैयार रहता हूं। मैं एक बहुत ही जोशीला एक्टर हूं। यदि कभी किसी रोल के लिए मुझसे नंगा होने की मांग की जाएगी, तो मैं वह भी करूंगा। यदि स्क्रिप्ट डिमांड करेगी तो मुझे फिल्म के लिए नंगा होने में भी कोई हर्ज नहीं है।
फिल्म वजह तुम हो के अलावा अन्य कई फिल्मों के लिए बेहद बोल्ड सीन्स कर चुके गुरमीत ने कहा- अगर राजकुमार हिरानी मुझसे कहेंगे कि मेरे पास तुम्हारे लिए एक रोल है और तुम्हें उसके लिए नेकेड होकर दौड़ने हुए मेरे पास आना है, तो मैं बेशक ने नंगा होकर दौड़ते हुए उनके पास जाऊंगा। अब आप जरा कल्पना कीजिए कि यदि मैं रियल लाइफ में रियल लाइफ में नेकेड होकर दौड़ने को तैयार हूं तो मैं फिल्म के लिए क्या कुछ कर सकता हूं।
गुरमीत ने कहा कि जो रिस्पॉन्स उन्हें मिल रहा है उससे वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब लड़कियां उनसे कहती हैं कि मैं बहुत हॉट लग रहा हूं। मुझे अच्छा लगता है क्योंकि मैं एक बहुत शर्मीला इंसाना हूं, लेकिन कोई तारीफ करता है तो वाकई बहुत अच्छा लगता है। गौरतलब है कि गुरमीत की फिल्म वजह तुम हो इसी साल 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। उनके बॉलीवुड करियर की यह दूसरी फिल्म है, इससे पहले वह फिल्म खामोशियां में नजर आए थे। बता दें कि उनकी आने वाली फिल्म ‘वजह तुम हो’ में उनके साथ एक्टर शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल, सना खान और शर्लिन चोपड़ा भी नजर आएंगी।


