बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘सात हिंदुस्तानी’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अपनी फिल्मों के कारण अमिताभ बच्चन ने न केवल देशभर में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। ‘सात हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में भी काम किया, जिसमें उनके साथ वहीदा रहमान, सुनील दत्त, विनोद खन्ना और कई बड़े बॉलीवुड स्टार मुख्य भूमिका में नजर आए। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ मार दिया था, जिससे सुनील दत्त तक सहम गए थे। वहीं, बिग बी ने ऐसा रिएक्शन दिया था, जिससे कोई भी हैरान रह जाएगा।

वहीदा रहमान ने ‘रेशमा और शेरा’ फिल्म से जुड़े इस किस्से को ‘द कपिल शर्मा शो’ पर साझा किया था। फिल्म से जुड़े उस सीन को याद करते हुए वहीदा रहमान ने कहा, “मैंने अमिताभ बच्चन से बोला कि बहुत कस के लगाने वाली हूं मैं। शॉट हुआ और मैंने अमिताभ को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इस थप्पड़ पर अमिताभ ने कहा, ‘वहीदा जी काफी अच्छा था।”

बता दें कि वहीदा रहमान द्वारा अमिताभ बच्चन को ऐसे थप्पड़ मारने पर सुनील दत्त हैरान रह गए थे। ‘कनवर्सेशन विद वहीदा रहमान’ में एक्ट्रेस ने बताया है कि उस सीन की शूटिंग के बाद खुद सुनील दत्त ने, जो कि फिल्म के डायरेक्टर भी थे। उन्होंने मुझसे कहा कि अगली बार से आप केवल थप्पड़ मारने का दिखावा करेंगी, थप्पड़ मारेंगी नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले फिल्म के डायरेक्टर ने ही वहीदा रहमान से कहा था कि वह अमिताभ बच्चन को रियल थप्पड़ मारें, जिससे शॉट अच्छा हो। बताया जाता है कि ‘रेशमा और शेरा’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन भी सेट पर मौजूद थीं। उन्होंने वहीदा रहमान से कहा था मेरे बेटे को जरा धीरे से मारना।

बता दें कि अमिताभ बच्चन हमेशा से ही वहीदा रहमान के काफी बड़े फैन थे। अपने एक ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि जब से उन्होंने सिनेमा को जाना है, वह तब से ही उनकी पसंदीदा रही हैं। अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’ और ‘रेशमा और शेरा’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।