बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। हाल ही में विवेक ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भारतीय कानूनी प्रणाली, पुलिस प्रणाली, शासन और शिक्षा प्रणाली काफी पुरानी और ​​भ्रष्ट है, कोई भी सुधार उसे नहीं बचा सकता है। आपको नया सिस्टम बनाने के लिए अपने पुराने सिस्टम को ध्वस्त करना होगा।’ विवेक के इस ट्वीट को देख कर ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने विवेक के ट्वीट पर लिखा, ‘हां सर ताजमहल भी थोड़ा पुराना हो गया है, उसे मिलकर भगवा रंग में नया बनाएंगे।’

वहीं एक अन्य यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इस बात में थोड़ा सुधार कर के कहूंगा कि नहीं, अब जो पुलिस ड्यूटी पर काम कर रही वो नयी पुलिस है। मैं अपने पिछले दो दिनों के अनुभव के आधार से कह रहा हूं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, सबसे पहले हमें अपनी शिक्षा प्रणाली पर काम करना होगा क्योंकि शिक्षा प्रणाली किसी भी देश की पहली नींव है। जैसा कि भारतीय अभी भी हमारे प्राचीन इतिहास से अनभिज्ञ हैं, गुरुकुलों ने न केवल शिक्षा प्रदान की थी बल्कि यह भी सिखाया गया था कि कैसे जीवित रहें और व्यवहार करें जिंदगी।’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सत्ता की भूख, भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था के कारण ये सभी चीजे होती हैं। जिसको आप मेंशन करना भूल गए।’ गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है, जब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए हैं। इससे पहले विवेक ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने देश में जाति धर्म को लेकर होने वाले बवाल पर लिखा था, ‘ब्राह्मणों को भारत से निकाल दो और उन्हें एक अलग देश दे दो, उसके बाद सभी लोग खुश रहेंगे।’

उनके इस ट्वीट के बाद भी काफी बवाल मचा था और ना सिर्फ यूजर्स बल्कि कांग्रेस नेता ने भी उन्हें आड़े हाथों लेते हुए रीट्वीट किया था, ‘आपका यह मैसेज समाज में प्यार की जगह नफ़रत को बढ़ावा दे सकता हैं, देश को बांटने की साजिश बंद करों। कृपया हिंसा, नफ़रत व भेदभाव फैलानेवाले मैसेज न करे। यह देश सभी का हैं, हम सब भारतीय हैं।’