अभिनेता विवेक ओबेरॉय उत्तराखंड के उत्तरकाशी की र्हिशल घाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूंिटग के दौरान शनिवार को घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभिक जीवन तथा राजनीतिक यात्रा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दृश्य गंगाघाट, कल्पा केदार मंदिर, धराली बाजार तथा मुखबा गांव को जोड़ने वाले पुल पर शूट किये जा रहे हैं। एक दृश्य की शूटिंग के दौरान ओबेरॉय को पैर में थोड़ी चोट लग गई। इस दृश्य में मोदी को धाराली गांव के नजदीक गंगाघाट पर नंगे पैर बर्फ पर चलते दिखाया जाना है। इस दौरान पेड़ से टूटी नुकीली टहनी चुभने से उनके पैर में घाव आ गया। जिसके बाद डॉक्टरों को तुरंत उनके पैर में टांके लगाने पड़े।
हालांकि फिल्म यूनिट के सदस्यों ने कहा कि विवेक ठीक हैं और उन्होंने शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी की बायोपिक से विवेक ओबेरॉय का फर्स्टलुक जारी किया गया था। पोस्टर सामने आने के बाद फैन्स को विवेक का ये मोदी लुक काफी पसंद आया था। इस फिल्म में पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़ी कई घटनाएं और किस्सों को दर्शकों के आगे प्रस्तुत किया जाएगा। पीएम मोदी की पर्सनल और राजनैतिक जिंदगी में उनका साथ देने वालों के किरदारों को भी फिल्म में दिखाया जाएगा। पीएम मोदी के समर्थक और फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं फिल्म में किसका कौन किरदार निभाने जा रहा है। इस राज से भी पर्दा धीरे-धीरे उठ रहा है
फिल्म में इस दमदार किरदार के लिए अभिनेता ने अपना लुक पूरी तरह बदल लिया है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा हुआ है ‘देशभक्ति ही मेरी शक्ति है।’ बता दें कि बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्देशक ओमंग कुमार हैं। ओमंग कुमार इससे पहले ‘सरबजीत’ और ‘मैरीकॉम’ जैसे बायोपिक बना चुके हैं।
भाषा के इनपुट के साथ।