क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने अपनी गर्लफ्रेड अनुष्का शर्मा के साथ सुलह कर ली है। दोनों ने इस रिश्ते को अब थोड़ा लो प्रोफाइल रखने का फैसला किया है। हालांकि फिर भी दोनों किसी ना किसी पार्टी में यह कहीं क्वालिटी टाइम बिताते दिख जाते हैं। हाल ही में विराट अनुष्का शर्मा का सरप्राइज देने के लिए प्रेग पहुंच गए थे। दरअसल अनुष्का शर्मा इन दिनों डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग के लिए प्रेग गई हुई हैं। हालांकि दोनों की साथ कोई तस्वीर सामने नहीं आई। लेकिन विराट कोहली के एक फैन ने एक तस्वीर शेयर की जिससे इनकी इस सीक्रेट मुलाकात के बारे में सबको पता चल गया। विराट कोहली के इस फैन ने यह तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा को थैंक्यू कहा था। क्योंकि अनुष्का ने ही दोनों की ये तस्वीर क्लिक की थी।

बता दें कि इससे पहले एक बार अनुष्का भी विराट को सरप्राइज देने के लिए उनसे मिलने वेस्ट इंडीज पहुंची थीं। इमतियाज अली की फिल्म की शूटिंग में बिजी अनुष्का शर्मा जल्द करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर की टीजर की हर जगह तारीफ हो रही है। जैसा कि करन जौहर ने अपने ट्वीट में बताया है यह फिल्म इकतरफा प्यार, गहरी दोस्ती और दिल टूटने की कहानी पर आधारित है। इस टीजर में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के कुछ रोमांटिक सीन्स की झलक भी है। साथ ही फवाद खान भी बेहतरीन है।