विराट कोहली और अनुष्का शर्मा करीब एक हफ्ते से उत्तराखंड में छुट्टियां सेलिब्रेट कर रहे थे। बीते दिन ही दोनों को देहरादन एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के कंधे पर हाथ रखे हुए उनको प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। ऐसी खबरें चल रही हैं कि दोनों अपने छुट्टियां सेलिब्रेट करके वापस आ गए हैं। गौरतलब है कि क्रिसमस और नए साल की को सेलिब्रेट करने के लिए ये क्यूट कपल देहरादून गया था। इसी बीच दूसरे को क्वालिटी टाइम दे रहे इस कपल के बारे में ये भी अफवाह सुनने को मिली कि उन दोनों ने गुपचुप से सगाई कर ली। इतना ही नहीं खबर तो यहां तक मिली कि उनकी सगाई में बॉलीवुड की हस्तियां भी शिरकत करने पहुंच गई। क्योंकि इसी बीच अमिताभ बच्चन और अंबानी फैमिली को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर देखा गया था। हालांकि बाद में विराट कोहली ने इस तरह की खबरों का खंडन किया और कहा कि जब ऐसा कुछ करेंगे तो बता देंगे न कि छुपाएंगे। विराट कोहली ने भी ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया। वहीं दूसरी ओर इस तरग खबरों को शांत कराने के लिए अनुष्का के स्पोक्स पर्सन आगे आए।  उन्होंने लिखा, हम सगाई नहीं कर रहे हैं। अगर सगाई होगी सो छुपाएंगे नहीं। उन्होंने लिखा कि लोगों का भ्रम दूर करने के लिए उन्हें ट्वीट करना पड़ा।

anushka-air anushka-airport anushka-sharma-virat-kohli-759 anushka-virat anushka-virat-pic unnamed

https://www.instagram.com/p/BOxKO7mjAcw/?taken-by=anushkasharma.club

https://www.instagram.com/p/BOvt7scDWVk/?taken-by=anushkasharma.club

https://www.instagram.com/p/BOyZR0sDD-n/?taken-by=anushkasharma.club

https://www.instagram.com/p/BOlbefeD3Ai/?taken-by=anushkasharma.club