बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली साथ में जीटीवी के स्पेशल शो ‘दीवाली स्पेशल चैट शो’ में नजर आएंगे। शो के सेट पर आमिर जहां रुबिक्स क्यूब सॉल्व करके दिखाएंगे और इसके विषय में बात करेंगे, वहीं विराट अपनी फिटनेस को लेकर शो पर बात करेंगे। मालूम हो कि रुबिक्स क्यूब सॉल्व करना आमिर के लिए सबसे आसान कामों में से एक है। कॉलेज के दिनों में आमिर ने 28 मिनट में क्यूब को सॉल्व करके रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद बातचीत का सिलसिला और आगे बढ़ा और आमिर ने बॉलीवुड से अपनी एक दोस्त के सिलसिले में बात की। यह दोस्त और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा हैं।
आमिर विराट से पूछते हैं कि वह अनुष्का के बारे में कुछ सबसे अच्छी बातें बताएं। इस पर विराट कहते हैं कि मैं उनकी उस क्वालिटी के बारे में बताता हूं जो मुझे बहुत ज्यादा पसंद है। यह क्वालिटी है उनका बहुत ज्यादा ईमानदार होना। वह हमेशा वह बोलती हैं जो उनके जेहन में होता है। विराट की बात को आगे बढ़ाते हुए आमिर ने कहा- अनुष्का की पर्सनैलिटी बहुत शानदार है। मैंने कई अदाकाराओं के साथ काम किया है लेकिन वह बहुत ज्यादा स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं। ठीक आपकी तरह।
Dekhiye Diwali Special, Aamir aur Virat ke saath!
Tune in on 15 Oct at 12pm!@aamir_khan @imVkohli @Aparshakti#DilwaaliWithAamirAndVirat pic.twitter.com/yMzDvF3Qbx— ZeeTV (@ZeeTV) October 12, 2017
इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें विराट और आमिर साथ में मस्ती करते देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं दोनों सेलेब्स ने शो के सेट पर फिल्म रंग दे बसंती के टाइटल सॉन्ग पर डांस भी किया। गौरतलब है कि आमिर खान स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में जायरा वसीम लीड रोल में हैं और इसका निर्देशन अद्वित चंदन ने किया है।