सौंदर्या रनीकांत ने अपनी धनुष और काजोल स्टारर फिल्म वेलाइया पट्टाथारी-2 (वीआईपी-2) का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है। काजोल और धनुष के फैन्स को शनिवार को यह न्यू ईयर गिफ्ट देते हुए सौंदर्या ने लिखा- जैसे-जैसे साल खत्म होने की ओर आ रहा है और नया साल शुरू होने को है… आप सभी के लिए मेरा गिफ्ट यह रहा। धनुष के फैन्स वीआईपी-2 का फर्ल्ट लुक पोस्टर। टी कढ़ाई राजाज़ वापस आ गए 2017. अपने ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया। इस अनएक्सपेक्टेड तोहफे को देख कर धनुष ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने सौंदर्या के ट्वीट पर लिखा- शुक्रिया सौंदर्या 🙂 यह बहुत प्यारा लग रहा है। वीआईपी-2 शुक्रिया आप सभी का मेरे साथ हमेशा बने रहने के लिए। सभी को ढेर सा प्यार। हैप्पी न्यू ईयर।

जारी किए गए दो पोस्टर्स में से एक में धनुष अपनी मोपेड पर बैठे ग्लास में चाय पी रहे हैं। इस पोस्टर में धनुष अपने बेरोजगार ग्रेजुएट दोस्तों के साथ बैठे हुए हैं। फिल्म के अगले पोस्टर में धनुष और काजोल का फेस ऑफ दिखाया गया है। धनुष काजोल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। तमिल सिनेमा में डेब्यू करने के ठीक 20 साल बाद काजोल फिर एक बार एक साउथ इंडियन फिल्म में वापसी कर रही हैं। धनुष ने कुछ दिन पूर्व घोषणा की थी कि वह सौंदर्या रजनीकांत के साथ अपनी सुपर हिट फिल्म ‘वीआईपी’ के सीक्वल ‘वीआईपी-2’ में काम करने जा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी जारी किया था। काजोल ने तभी इस फिल्म में काम करने की सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि काजोल ने वर्ष 1997 में प्रदर्शित तमिल फिल्म ‘मिनसारा काना’ से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।

धनुष के साथ बनने वाली फिल्म के जरिए काजोल का तमिल फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल बाद कमबैक होगा। चर्चा है कि इस फिल्म के लिए काजोल को चार करोड़ रुपए का ऑफर किया गया है। गौरतलब है कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले, में शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने सालों बाद वापसी की थी। दोनों एक साथ आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में नजर आए थे। उसके बाद से ही फैंस की चाहत दोनों को एक साथ फिर पर्दे पर देखने की थी जो ‘दिलवाले’ में पूरी हुई। काजोल बॉलीवुड में ये अपनी दूसरी पारी खेल रही है। देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस कर पाती है। फिल्म की शूटिंग के बाद ही फिल्म की रिलीज डेट आएगी।