दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली अपकमिंग मूवी XxX The Return of Xander Cage फैंस के लिए फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर एक्शन से भरा फिल्म का एक टीजर जारी किया है। फिल्म के इस टीजर में दीपिका विन डीजल के साथ काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर विन डीजल ने भी इस टीजर को अपने एकाउंट पर शेयर किया। एक्शन से फुल इस टीजर में दीपिका विन डीजल के साथ रोमांस करते हुए उनकी गर्दन पर चाकू रखे हुए हैं। आपको बता दें फिल्म दो द बता दें कि दो दिन बाद ट्रेलर आने वाला है। लेकिन इससे पहले ही दीपिका ने टीजर जारी कर अपने फैंस को फिल्म की हल्की सी झलक दिखा दी है।
XxX The Return of Xander Cage के लिए दीपिका ने दिन रात काफी मेहनत की है। उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाया है। दीपिका द्वारा रिवील किए गए टीजर को देखकर लगता है कि फिल्म में कई तरह के रोमांस से भरे स्टंट सीन्स होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले दीपिका ने अपने को-स्टार विन डीजल की आवाज वाला red-and-silver Logo रिवील किया था, जिसमें उन्होंने एक पावरफउल मैसेज दिया था। “The world has changed. We need people with the skills and the attitude to take on threats we don’t even know exist. We need a different kind of soldier.” यह फिल्म अगले साल की 20 जनवरी को रिलीज होगी।

