Tamilrockers, Saamy Square (Saamy 2) Full Movie Leaked Online on Tamilrockers: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में विक्रम एक जाना पहचाना नाम है। विक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी कई फिल्मों की हिंदी में डबिंग भी की जा चुकी है। हाल ही में उनकी फिल्म सैमी स्क्वायर रिलीज़ हुई है। हालांकि विक्रम के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। विक्रम की फिल्म सैमी स्क्वायर रिलीज़ होते ही लीक हो चुकी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम की लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म सैमी स्क्वायर को पाइरेसी का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरी फिल्म को कुछ वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया गया है और ये फिल्म डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध है।

गौरतलब है कि सैमी स्क्वायर 22 सितंबर को रिलीज़ हुई है और चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ठीक ठाक बिजनेस किया। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन 64 लाख रूपए का बिज़नेस किया। सैमी स्क्वायर छोटे बजट की फिल्म नहीं है, ऐसे में इस फिल्म को हिट होने के लिए अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई करनी होगी। लेकिन फिल्म के लीक हो जाने की वजह से इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।

सैमी स्क्वायर 2003 में आई फिल्म सैमी का सीक्वल है। इस फिल्म में विक्रम डबल रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म को हरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। माना जा रहा है कि फिल्म एक मास एंटरटेनर साबित होगी। गौरतलब है कि बैकग्राउंड पाइरेसी तमिल फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा रही है। इससे पहले फिल्म मर्सल और काला जैसी फिल्में भी अपनी रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही लीक हो गई थी।