कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 कंटेस्टेंट के लड़ाई-झगड़े के कारण विवादों में रहा। शो के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता जब से शो में गए कहा जा रहा कि एकता कपूर उनकी मदद कर रहीं हैं। विकास गुप्ता की गिनती एकता कपूर के सबसे अच्छे दोस्तों में की जाती है। कहा जाता है कि विकास एकता के साथ प्रोफेशनल संबंध के साथ-साथ पर्सनल संबंध भी काफी अच्छे हैं। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि एकता विकास की शो जीतने में मदद कर रहीं, जिस पर एकता ने चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है। हाल ही में कुछ खबरें आईं थी कि एकता कपूर ने कलर्स चैनल को धमकी दी है कि यदि वे विकास गुप्ता को बिग बॉस सीजन-11 का विनर नहीं बनाते तो वह उनके कभी भी कलर्स के साथ काम नहीं करेंगी।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा, ”इस तरह की बातों का जवाब देना मुझे गाली लगता है। मुझे नहीं पता कि लोग कैसे किसी निर्णय पर पहुंच जाते हैं। मैनें कलर्स ने सिर्फ नागिन-3 के लिए बात की थी। जहां तक विकास की बात है तो वह खुद से शो में अच्छा कर रहा है। उसे मेरी मदद की जरुरत नहीं है। वह अपने टैलेंट और क्षमता से शो जीत सकते हैं। शो में विकास मेहनत करते हैं तो उसका क्रेडिट मुझे न दिया जाए।”
बता दें कि विकास गुप्ता ने जिस वक्त टीवी जगत में कदम रखा तो उन्होंने सबसे पहले एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बाला जी टेलीफिल्मस के साथ बतौर एसोसिएट क्रिएटिव डॉयरेक्टर शुरुआत की थी। कुछ सालों तक काम करने के बाद उन्होंने अपनी कंपनी लॉस्ट बॉय प्रोडक्शन खोली। आज विकास गुप्ता एमटीवी और एंड टीवी के चैनल हेड हैं। फिलहाल विकास गुप्ता बिग बॉस सीजन-11 के टॉप-3 फाइनलिस्ट मानें जा रहे हैं।

