विकास गुप्ता को ऑफ और ऑन स्क्रीन दोनों में ही लोग जानते हैं। हाल ही में विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी भतीजी की तस्वीर को शेयर किया था। तस्वीर पर रिप्लाई करते हुए एक ट्रोलर ने आपत्तिजनक बात कही तो विकास भड़क उठे और सोशल मीडिया पर ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया। विकास गुप्ता को बिग बॉस सीजन 11 में विपरीत परिस्थिति में भी शांत और कूल रहते हुए देखा गया है। लेकिन इस बार वह भड़क उठे।

विकास गुप्ता ने ट्रोलर के इंस्टाग्राम हैंडल का स्क्रीनशॉर्ट, उसकी कई तस्वीरें को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, इस आदमी को आप लोग प्यार दें, जिसने मेरी भतीजी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। जबकि उसके पास भी भतीजी है। Frustrated इंसान जो बच्चों की तस्वीरों और वीडियोज पर गालियां लिखता है। मुझे लगता है कि तुम्हारी स्थिति बहुत दयनीय है। उसे लोगों का ध्यान आकर्षित करना है इसे अटेंशन दें।

विकास गुप्ता पिछले कुछ समय से अपने दोस्त पार्थ के साथ एक बार फिर से दोस्ती होने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस तरह की खबरें उस वक्त आईं जब दोनों को एक साथ पार्टी करते हुए देखा गया। विकास ने पार्थ के एक दोस्ती की खबरों पर मोहर लगाते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, दोस्त, भाई, अफेयर, सहकर्मी.. सभी का अपना-अपना नजरिया है। फिलहाल मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में और कुछ कहना चाहिए। मैं यहां पर किसकी गलती है यह बताने नहीं वाला। हम दोनों ने एक बार फिर से एक साथ निगेटिविटी से दूर रहने का फैसला लिया है। दर्द को हमने और हमारे परिवार ने भी सहा है। मैं अब पॉजिटिव चीजों को चुन रहा हूं। शुक्रिया।

PHOTOS of naagin 3 actress, Anita Hassanandani house party, get together of all tv stars, see inside pictures of naagin 3 actress, Anita Hassanandani party, Anita Hassanandani house party, television, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television

https://www.jansatta.com/entertainment/