बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं यह बात सभी जानते हैं। वो अपनी डाइट और एक्सरसाइज को लेकर काफी समर्पित रहते हैं। इस बात को लेकर बॉक्सिंग चैंपियन विजेंदर सिंह ने उनके अनुशासन और फिजिक की तारीफ की। हाल ही में आयोजित हुए टाइम्स आॅफ इंडिया अवॉर्ड के दौरान विजेंदर से पूछा गया कि अगर उन पर कोई बायोपिक बने तो वह उसमें किसको देखना चाहेंगे तो उन्होंने सोनू सूद का नाम लिया। विजेंदर ने कहा कि सोनू एक फिट एक्टर हैं। उन्होंने कहा कि हम कई एक्टर्स को बॉक्सर के रोल में देख चुके हैं, मगर उस रोल को निभाना आसान नहीं है।
सोनू के अंदर वह क्षमता है कि वह पर्दे पर मेरे रोल को अच्छे से निभा पाए क्योंकि फिट होने के साथ वह फ्लेक्सिबल भी हैं। सोनू सूद को दर्शक पर्दे पर लीड रोल के अलावा नेगेटिव रोल में भी देख चुके हैं। साल 2012 में आई सलमान खान अभिनीत फिल्म दंबग में वह नेगेटिव रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में छेदी सिंह के किरदार में दिखें थे जिसे लोगों ने काफी पंसद किया था। अपने इस दमदार नेगेगिट रोल के लिए उन्हें साल 2012 में आइफा अवॉर्ड भी मिला था।
सोनू हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलूगु फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह कुछ कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सोनू ने साल 2016 शक्ति सागर प्रोडक्शन की शुरूआत की थी। शक्ति सागर प्रोडक्शन उनके पिता के नाम पर हैं। हाल ही में उनकी फिल्म कुंग फू योगा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सोनू ने अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता जैकी चेन के साथ काम किया।
इन दोनों कलाकारों के अलावा उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी काम किया था। भले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद और हॉलीवुड स्टार जैकी चैन की फिल्मर फ्लॉप साबित हुई लेकिन चीन में इस फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया। चीन में इस फिल्म ने करीब 179 मिलियन डॉलर का का बिजनेस किया था। बता दें कि जैकी चैन इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खुद भारत आए थे।