बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने स्टंट और एक्शन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने बॉडी को मेंटेन करने के लिए विद्युत कभी पानी पर चलते हैं तो कभी लकड़ियों से लदे तांगे खींचते नजर आते हैं। इस बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे नदी किनारे पेड़ के ऊपर लटककर पुल अप्स मारते नजर आ रहे हैं। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal Video) का यह अंदाज लोगों को काफी भा रहा है और लोग इसे खूब लाइक्स, शेयर कर रहे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्युत नदी के किनारे खड़े पेड़ पर चढ़ते हैं और सरकते हुए एक टहनी पर लटक जाते हैं। विद्युत फिर इसके सहारे कई पुल अप्स मारते हैं। ऐसा करने के बाद वह नीचे कूद जाते हैं। खास बात ये है कि विद्युत जामवाल इस दौरान मास्क भी पहने होते हैं।  विद्युत जामवाल के इस पुल अप्स वीडियो को 5 लाख 83 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं उनके फैंस भी उनके इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्युत जामवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे लकड़ियों से लदे तांगे को खींचते नजर आए थे। वहीं इससे पहले वे पानी पर चलते हुए दिखे थे। विद्युत जामवाल ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। इसी मौके पर विद्युत ने पानी पर चलने का वीडियो साझा किया था। विद्युत ने उस वीडियो के साथ लिखा था कि मैं पिछले कुछ समय से पानी पर चलने की ट्रेनिंग कर रहा हूं और मुझे लगा कि इस वीडियो के सहारे ही मैं अपना चैनल की शुरुआत कर सकता हूं।

बता दें लॉकडाउन के दौरान वो फार्म हाउस पर ही जमकर एक्सरसाइज कर रहे हैं। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की हाल ही में फिल्म ‘कमांडो 3’ (Commando 3) आई थी। इस फिल्म में उनका काफी स्टंट सीन देखने को मिला था। इसके साथ ही वे मार्शल आर्टिस्ट और स्टंट परफोर्मर भी हैं।

 

View this post on Instagram

 

Hang on people. The future is worth looking forward to #ITrainlikeVidyutJammwal #CountryBoy #kalaripayattu

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

पिछले दिनों विद्युत जामवाल ने पूर्णबंदी के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों को मजबूत बनाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘गुडविल फॉर गुड’ की शुरुआत की।