विद्या बालन को फाइनली अपना परफेक्ट मैच मिल गया है। अब आप सोचेंगे कि सिद्धार्थ रॉय कपूर तो पहले से ही उनके मिस्टर राइट हैं तो अब यह कौन सा शख्स है जिसकी एंट्री बेगम जान की जिंदगी में हुई है। ये तो बिल्कुल मत सोचिएगा कि सिद्धार्थ और विद्या में अलगाव होने वाला है। दरअसल ये शख्स है मानव कौल जो विद्या की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलू में स्क्रिन पर उनके पति का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में मानव एक वरिष्ठ प्रबंधक का किरदार निभाते हुए दिखेंगे जो कि रेडियो जॉकी का रोल अदा कर रही सुलोचना (विद्या) के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहा है।

प्रोड्यूसर अतुल कास्बेसकर ने एक्टर को इंडस्ट्री के अगला संजीव कुमार का टैग दिया है। मानव ने इसके लिए प्रोड्यूसर को धन्यवाद देते हुए लिखा- ऐसा अक्सर नहीं होता है कि जब आपको बेहद टैलेंटिड विद्या के साथ काम करने का मौका मिले। एक डेली से बात करते हुए निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने बताया कि आखिर क्यों मानव सुलू के पति किरदार के लिए बेस्ट च्वॉइस थे। उन्होंने कहा हम मानव पर आकर रुक गए क्योंकि उसमें अलग अलग किरदार निभाने की क्षमता है। हम ऐसे शख्स को ढूंढ रहे थे जो विद्या के अपोजिट मजूत दिखे और मानव इसमें फिट बैठे।

अगर आपको लग रहा है कि आप पहली बार मानव को सिल्वर स्क्रिन पर देखेंगे तो आप गलत है। मानव कई फिल्मों में सहायक अभिनेता का दमदार किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने महेश भट्ट की सिटीलाइट्स, अमिताभ बच्चन की वजीर, सुशांत सिंह राजपूत की काई पो चे में काम किया है। वहीं विद्या बालन  की बात करें तो उनकी फिल्म बेगम जान को रिलीज से पहले ही भारत के झारखंड राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मालूम हो कि श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 14 अप्रैल 2017 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

जमुकेश भट्ट और विशेष भट्ट के प्रोडक्शन और प्ले एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म एक हिंदी पीरियल ड्रामा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म से जुड़ी जानकारी तस्वीरों के साथ पोस्ट करते हुए ट्वीट किया- बेगम जान झारखंड में रिलीज से पहले ही टैक्स फ्री कर दी गई है।