सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में विक्की कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज करते दिखाई देते हैं। वहीं विक्की का प्रपोजल कैटरीना की तरफ जाते देख सलमान खान का रिएक्शन भी देखने को मिलता है। इस दौरान सलमान का रिएक्शन देखने लायक होता है। जब विक्की कैटरीना को प्रपोज कर रहे होते हैं, उस वक्त सलमान खान बहन अर्पिता के साथ दिखाई देते हैं। ऐसे में सलमान खान अर्पिता के कंधे पर सिर रख देते हैं।
दरअसल, एक अवॉर्ड फंक्शन पर पहुंचे विक्की कैटरीना को स्टेज पर बुलाकर सवाल पूछते हैं,’आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेतीं।’ इस सवाल के पूछे जाने पर कैटरीना शरमाने लगती हैं। विक्की आगे कहते हैं,’ शादियों का सीजन चल रहा हैतो मैंने सोचा कि आपसे भी पूछ लेता हूं।’ विक्की की इस बात के आगे कैटरीना सवाल पूछ लेती हैं, ‘क्या?’ देखें ये मजेदार वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/BsIhyOMAhMo/?
तभी विक्की सलमान खान की फिल्म का गाना गाने लगते हैं, ‘मुझसे शादी करोगी?’ विक्की के इसी गाने के बाद सलमान खान अपने बगल में बैठी बहन अर्पिता के कंधे पर जा गिरते हैं। इस बीच कैटरीना विक्की के सवाल का जवाब देती हैं, ‘हिम्मत नहीं है।’ सलमान कैट का जवाब सुनते ही दोबारा खड़े हो जाते हैं और स्माइल करने लगते हैं।