हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधऱी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी ने स्टेज डांस की दुनिया से संघर्ष की शुरुआत की थी। लेकिन अब सपना चौधरी डांसिंग के अलावा एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। जल्दी ही उनकी हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म का टीजर अभी कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। फिल्म के टीजर में सपना चौधऱी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आई थीं।

फिल्म के रिलीज से पहले सपना चौधरी इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। यहां उनके साथ फिल्म के अभिनेता जुबैर खान और फिल्म के अन्य कलाकार भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जब एंकर ने सपना चौधरी से कहा कि वो फिल्म में अपने किरदार से जुड़ा कोई डायलॉग बोल कर दिखाएं। सपना चौधरी को एक कड़क पुलिस ऑफिसर के अंदाज में एक लड़के से पूछताछ करनी थी और लड़के पर आरोप था कि वो चोरी कर के फरार हो गया था जिसे पुलिस ने पकड़ा है।

सपना चौधरी ने इस लड़के से हरियाणवी अंदाज में पूछा कि ‘तने चोरी की है? इस पर यह लड़का कहता है नहीं मेमसाहब मैंने चोरी नहीं की है। इसपर सपना चौधरी कहती हैं कि मेमसाहब क्या बोले है तेरी बुआ लाग री हूं जो मेमसाब बोल रहा।’ इसके बाद सपना चौधरी हंस कर इस लड़के से बातचीत करने लगती हैं और कार्यक्रम में माहौल खुशनुमा हो जाता है। इस कार्यक्रम में सपना चौधरी ने अपनी फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें की। उन्होंने बताया कि फिल्म के दूसरे कलाकारों और निर्माताओं ने एक्टिंग सीखने में उनकी काफी मदद की। सपना चौधरी ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है।

बता दें कि सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में अभिनेता विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम अंजू जाधव भी नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता जोयाल डेनियल हैं तथा निर्दशक हादी अली हैं। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज होगी।

देखें वीडियो:

सपना चौधरी की इस फिल्म के निर्माता जोयाल डेनियल हैं तथा निर्दशक हादी अली हैं। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज होगी।